अपडेटेड 19 July 2024 at 08:55 IST
आपके बिना जिंदगी नहीं… स्मृति मंधाना के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, VIRAL
Smriti Mandhana: स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 28 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने एक रोमांटिक पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।
Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कल यानि 18 जुलाई को अपना 28वां बर्थडे (Smriti Mandhana Birthday) सेलिब्रेट किया था। इस खास दिन को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के साथ मनाया था। अब पलाश ने अपनी लेडी लव के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्मृति मंधाना को क्रिकेट की क्वीन कहा जाता है जिनकी फैन फॉलोअंग दुनियाभर में फैली हुई है। ऐसे में जब क्रिकेटर गुरुवार को 28 साल की हुई तो सोशल मीडिया के जरिए फैंस ने उन्हें विश करना शुरू कर दिया। हालांकि, सबसे स्पेशल विश पलाश (Smriti Mandhana Boyfriend) का था जिसपर मंधाना ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया है।
स्मृति मंधाना के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने लुटाया प्यार
पेशे से सिंगर और कंपोजर पलाश मुच्छल ने कल देर रात को अपनी गर्लफ्रेंड और टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बर्थडे विश किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में स्मृति अपने पार्टनर पलाश को हग करती नजर आ रही हैं।
इसके साथ पलाश ने कैप्शन में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो माय ब्यूटीफुल गर्ल! आप मेरे लिए सब कुछ हैं और मैं आपके बिना अपनी जिंदगी को इमैजिन भी नहीं कर सकता। इस रोमांटिक पोस्ट पर क्रिकेटर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए थैंक्यू बॉय लिखा और दिल वाली इमोजी भी लगाई।
5 साल से पलाश मुच्छल को डेट कर रहीं स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने बीते दिनों अपने रिलेशनशिप के पांच साल होने पर सेलिब्रेशन किया था। इस मौके पर कपल ने केक काटा जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। बता दें कि कभी दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की है लेकिन सालों से उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें मीडिया के गलियारों में छाई रही हैं।
खुद स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल भी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का मौका नहीं गंवाते हैं। जब स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू WPL 2024 में चैंपियन बनी थी तब मैदान पर स्मृति अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ ट्रॉफी लिए तस्वीर खिंचवाते दिखी थीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 08:55 IST