अपडेटेड 15 October 2025 at 12:05 IST
कप्तान शुभमन गिल ने जीता दिल, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर रोहित को ऐसे दिया सम्मान; VIDEO वायरल
Team India Depart For Australia: दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया को देखने काफी फैंस इकट्ठा हुए। सबकी आंखें रोहित शर्मा और विराट कोहली को ढूंढ रही थी। जैसे ही टीम बस से उतरी सबसे पहले रोहित शर्मा निकले और उसके बाद नए कप्तान शुभमन गिल दिखे।
Team India Depart For Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुधवार को टीम इंडिया ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे। जमाने बाद रोहित-विराट को टीम इंडिया के साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं ने बड़ा बदलाव किया। रोहित से कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई। बीसीसीआई के इस फैसले से सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी नाराजगी व्यक्त की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ देखने को मिला, जिससे हिटमैन के फैंस गदगद हो गए होंगे।
शुभमन गिल ने जीता दिल
दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया को देखने काफी फैंस इकट्ठा हुए। सबकी आंखें रोहित शर्मा और विराट कोहली को ढूंढ रही थी। जैसे ही टीम बस से उतरी सबसे पहले रोहित शर्मा निकले और उसके बाद नए कप्तान शुभमन गिल दिखे। हिटमैन को सबसे आगे और टीम इंडिया को लीड करते देख फैंस निश्चित तौर से खुश होंगे और साथ ही इस सम्मान के लिए शुभमन की तारीफ कर रहे हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे - 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर, (एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (VC), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
इसे भी पढ़ें: AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को कहीं का नहीं छोड़ा, 200 रन से रौंदा; राशिद नहीं ये नया गेंदबाज बना काल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 12:05 IST