अपडेटेड 18 February 2024 at 11:27 IST

Shubman Gill Run Out: कुलदीप ने की जडेजा वाली गलती, शतक से चुके शुभमन और फैंस का टूटा दिल

IND vs ENG Test: राजकोट टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल 91 के स्कोर पर खेल रहे थे। फिर कुलदीप यादव की एक गलती के कारण वो शतक पूरा नहीं कर सके।

Follow :  
×

Share


शुभमन गिल रन आउट | Image: bcci/x

Shubman Gill Run Out: राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले शुभमन गिल ने दूसरी इनिंग में शानदार बल्लेबाजी की। ऐसा लगा कि वो टेस्ट में बैक टू बैक दो शतक जड़ेंगे लेकिन तभी वो हुआ जिससे उनके साथ-साथ भारतीय फैंस का भी दिल टूट गया।

राजकोट टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल 91 के स्कोर पर खेल रहे थे। वो जिस लय में थे ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करना अंग्रेजी गेंदबाजों के बस की बात नहीं है। लेकिन उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव की एक गलती के कारण वो अपनी सेंचुरी से चूक गए।

कुलदीप ने तोड़ा शुभमन का दिल

64वें ओवर की आखिरी गेंद पर नाइट वाचमैन कुलदीप यादव ने आगे बढ़कर मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला। बॉल की रफ्तार तेज थी इसलिए रन लें या ना लें इसको लेकर दोनों के बीच कन्फ्यूजन हुई। गिल ने कुलदीप की कॉल पर भरोसा कर दौड़ लगाई लेकिन यहीं बहुत बड़ी गलती हो गई। कुलदीप यादव ने गिल को बुलाकर फिर सिंगल लेने से मना कर दिया। भारतीय ओपनर ने फिर क्रीज में वापस आने के लिए डाइव तो लगाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मिड ऑन पर खड़े इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने फुर्ती दिखाई और बॉल को तुरंत रिलीज किया। इसके बाद गेंदबाज टॉम हार्टले ने गिल्लियां बिखेर दी।

रीप्ले में साफ हो गया कि शुभमन गिल क्रीज से थोड़ा दूर रह गए और इसके साथ ही वो महज 9 रनों से अपना शतक चूक गए। आउट होने के बाद वो काफी गुस्से में दिखे और मैदान पर अपना बल्ला भी पटका। इसके बाद कुलदीप यादव भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 91 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि पहली पारी में रवींद्र जडेजा की गलती के कारण सरफराज खान 62 रन पर रन आउट हुए थे। 

राजकोट टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत

राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में भारत ने 400 रन से अधिक की लीड हासिल कर ली है और इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बहुत मुश्किल हो गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। 

इसे भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: 'ये लम्हा कहां था मेरा...' रोहित से बच्चे की तरह लिपट गए सरफराज, कह दी दिल की बात
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 February 2024 at 11:27 IST