अपडेटेड 10 July 2024 at 13:58 IST
IND vs ZIM: इन 2 खिलाड़ियों के कारण धर्मसंकट में फंसे शुभमन गिल! आज है कप्तानी का पहला टेस्ट
यशस्वी जायसवाल के आते ही क्यों टेंशन में हैं शुभमन गिल। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में लेना होगा बड़ा फैसला।
IND vs ZIM 3rd T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 आज (बुधवार) को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं। हरारे में होने वाले मैच से पहले दो खिलाड़ियों ने कप्तान गिल को धर्मसंकट में डाल दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे भारत में जश्न मनाने के बाद जिम्बाब्वे पहुंचे।
कप्तान शुभमन गिल के लिए टेंशन की बात ये है कि पिछले मैच में उनके सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोका। अभिषेक ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, अब टीम में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो गई है और शुभमन गिल के लिए दोनों में से एक को चुनने की बड़ी चुनौती है।
शुभमन गिल की कप्तानी का टेस्ट
बता दें कि यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह विराट कोहली से ओपनिंग कराने का फैसला किया। अब जिम्बाब्वे सीरीज के पहले दो मैचों में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में जोस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। जबकि यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से टी20 में टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर बनकर उभरे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान शुभमन गिल युवा अभिषेक के साथ ही ओपन करना पसंद करते हैं या फिर वो यशस्वी को उनका स्थान लौटाते हैं।
जुरेल की जगह लेंगे सैमसन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद थे। यही कारण है कि संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। सैमसन आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की जगह खेल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ से ज्यादा फीस लेंगे गौतम गंभीर? हेड कोच पर करोड़ों लुटाएगा BCCI, इतनी होगी सैलरी
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 13:53 IST