अपडेटेड 10 January 2026 at 22:19 IST
Shubman Gill: 'मेरी किस्मत में जो लिखा है...' T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका वनडे कप्तान शुभमन गिल का दर्द
Shubman Gill: शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 869 रन बनाए हैं। शुभमन ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। बीच में उनके टी20 खेलने को लेकर खूब आलोचना हुई थी।
Shubman Gill: वनडे मैच और टेस्ट टीम के भारतीय कप्तान शुभमन गिल को फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है। हालांकि, शुभमन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके चलते वर्ल्ड कप स्क्वॉड से छुटी हो गई। अब शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रविवार, 11 जानवरों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं और टी20 विश्व कप 2026 में भाग लेने जा रही टीम इंडिया को बधाई देता हूँ। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाग्य को लेकर भी कहा। पहली बार T20 वर्ल्ड कप को लेकर गिल का दर्द छलका है।
मेरी किस्मत में जो लिखा है...-शुभमन गिल
वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ''मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं और टी20 विश्व कप 2026 में भाग लेने जा रही टीम इंडिया को बधाई देता हूँ। मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए। जो मेरी किस्मत में लिखा है, कोई छीन नहीं सकता। एक खिलाड़ी हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है। चयनकर्ताओं ने जो फैसला लिया है, वो स्वीकार है।'
मैच छोड़कर टीम को खेलते हुए देखना आसान नहीं
शुभमन गिल पिछले साल नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगने के कारण सीरीज छोड़नी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर थे। गिल ने कहा 'किसी भी मैच को छोड़कर टीम को खेलते हुए देखना आसान नहीं होता है। एक कप्तान के रूप में बहुत कुछ करना होता है। लय बनाने के साथ उस पर अमल भी करना होता है।
गिल के अलावा ROKO पर रहेंगी निगाहें
यह सच है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल न होने पर शुभमन गिल का दर्द छलका है, लेकिन रविवार को होने वाले मैच पर गिल के साथ-साथ रोहित और विराट कोहली पर भी निगाहें रहेंगी। विराट कोहली फिलहाल शानदार फर्म में चल रहे हैं। उम्मीद है मैच शानदार और बराबरी का होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 16:09 IST