अपडेटेड 25 August 2023 at 22:20 IST

विराट कोहली नहीं ये युवा खिलाड़ी है 'फिटनेस का किंग', यो-यो टेस्ट में अपने स्कोर से उड़ाया सबका होश

एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट हुआ। यो-यो टेस्ट में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

Follow :  
×

Share


Team India Yo-YO test result | Image: self

Team India Yo-Yo Test Report: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगला तीन महिना काफी अहम होने वाला है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेगी और उसके बाद अक्टूबर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में शिरकत करेगी। दो बैक टू बैक इवेंट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ। दिलचस्प बात ये है कि यो-यो टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से आगे युवा खिलाड़ी निकल गए। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • टीम इंडिया का हुआ यो-यो टेस्ट 
  • विराट कोहली नहीं हैं टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी 
  • 30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप 2023 

कोहली नहीं शुभमन गिल हैं भारत के सबसे फिट क्रिकेटर 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यो-यो टेस्ट में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी पास हो गए हैं। गुरुवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपना यो-यो स्कोर शेयर किया था। उन्होंने इस टेस्ट में 17.2 अंक प्राप्त किए और ऐसा लगा कि उन्हें कोई हरा नहीं पाएगा। लेकिन एक दिन बाद ही समीकरण बदल गया। 

साल 2023 में अपनी बैटिंग से धमाल मचाने वाले शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। युवा ओपनर ने इस इम्तेहान को 18.7 के धमाकेदार अंक के साथ पास किया है। टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ है उसमें गिल सबसे आगे हैं। 

टीम इंडिया ने शुरू की एशिया कप की प्रैक्टिस 

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आज अलूर में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान विराट कोहली को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। 

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 August 2023 at 22:20 IST