अपडेटेड 2 February 2024 at 14:06 IST

गिल है कि मानता नहीं... टेस्ट में फिर फ्लॉप शो, एंडरसन का ये रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस को लगेगा झटका

IND vs ENG: शुभमन गिल को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन का एक रिकॉर्ड सामने आया जिसे देखकर भारतीय फैंस को झटका लगेगा।

Follow :  
×

Share


शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन | Image: bcci

IND vs ENG 2nd Test, Shubman Gill: पिछले साल बल्ले से धमाका कर विश्व क्रिकेट में राज करने वाले शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दाएं हाथ के ओपनर को इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चलता किया।

शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन का एक रिकॉर्ड सामने आया जिसे देखकर भारतीय फैंस को झटका लगेगा। इसके साथ ही क्रिकेट प्रशंसक 41 साल के एंडरसन की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

शुभमन गिल फिर फ्लॉप, एंडरसन का शानदार रिकॉर्ड

शुभमन गिल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भले ही दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका बुरा हाल है। जब से उन्होंने इस फॉर्मेट में नंबर-3 पर बैटिंग करने का फैसला किया है तब से उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में भी वो दोनों पारियों में जल्दी आउट हुए थे। उम्मीद थी कि वो दूसरे टेस्ट में लंबी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद जेम्स एंडरसन का एक रिकॉर्ड सामने आया जिससे अंग्रेजों को तो काफी खुशी होगी लेकिन भारतीय फैंस को झटका लगेगा।

बड़े बल्लेबाजों का शिकार करने में माहिर एंडरसन

बता दें कि शुभमन गिल की गिनती अभी से टॉप बल्लेबाजों में होने लगी है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें सुधार करने की जरूरत है। इंग्लैंड के धाकड़ पेसर जेम्स एंडरसन ने गिल को इस फॉर्मेट में अभी तक 5 बार शिकार बना लिया है। दाएं हाथ के धुरंधर गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 9 बार और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह


इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

इसे भी पढ़ें: Shoaib Malik ने तीसरी शादी के कुछ दिन बाद ही दी बड़ी खुशखबरी, कर दिया बड़ा ऐलान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 13:29 IST