अपडेटेड 9 February 2024 at 14:09 IST
IND vs ENG: कोहली के बाद एक और खिलाड़ी पर बड़ा अपडेट, तीसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, जानें वजह
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है।
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों से शुरुआती मैचों से बाहर हुए और अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जुड़ी बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अय्यर राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। जानकारी मिली है कि उनकी पीठ में कुछ तकलीफ है जिसके कारण वो अगला मैच मिस कर सकते हैं।
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार श्रेयस अय्यर की पीठ की समस्या एक बार फिर सामने आई है और वो इसी वजह से बाकी बचे तीन मैचों से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि अय्यर इससे पहले भी इस तकलीफ के कारण कई दिनों तक टीम इंडिया से बाहर थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी बाकी तीन मैचों के लिए टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है और अय्यर की अनुपस्थिति सीरीज के बाकी मैचों में भारत को परेशान कर सकती है।
श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी बाहर हैं। विराट कोहली ने तो पहले ही निजी कारण से ब्रेक मांगा था। हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चोट के चलते बाहर हो गए। अब अगर श्रेयस अय्यर भी बाहर हुए तो रोहित एंड टीम मैनेजमेंट की मुसीबतें बढ़ सकती है। हालांकि, टीम में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान मौजूद हैं जो अभी भी अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 13:48 IST