अपडेटेड 27 March 2025 at 11:03 IST
'अल्लाह ने आपको मेरे लिए भेजा'; शोएब मलिक पर तीसरी बेगम ने लुटाया प्यार, तो नेटिजंस बोले- सानिया को धोखा देने के बाद....
Shoaib Malik-Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद के बर्थडे पर उन्हें सरप्राइज दिया था जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Shoaib Malik-Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद को उनके बर्थडे पर बड़ा सा सरप्राइज दिया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अब इस सरप्राइज की झलक सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है जो वायरल हो रही है। उन्होंने शोएब पर खूब प्यार लुटाया जिसके बाद लोगों ने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का नाम लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लगभग दो साल पहले शोएब मलिक से खुला लिया था। दोनों ने 13 सालों की शादी के बाद तलाक लिया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया। उनका निकाह उस समय भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में काफी सुर्खियों में रहा था।
शोएब मलिक ने पत्नी सना जावेद को दिया बर्थडे सरप्राइज
शोएब मलिक और सना जावेद का यूनियन आज भी लोगों को रास नहीं आ रहा। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इस कपल को काफी ट्रोल किया जाता है। खबरों की माने तो, शोएब ने सानिया को चीट किया था जिसकी वजह से लोग और भड़के हुए हैं।
ऐसे में जब सना जावेद ने शोएब पर प्यार बरसाते हुए पोस्ट किया तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया। सना ने अपने बर्थडे सरप्राइज की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- “आप सच में ऊपरवाले द्वारा भेजे गए हो। मेरे बर्थडे को इतना जादुई बनाने के लिए शुक्रिया। मैं आपसे काफी प्यार करती हूं”।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सना जावेद को केक काटते हुए देखा जा सकता है। वहीं, शोएब मलिक ने उन्हें लाल गुलाब का एक गुलदस्ता भी गिफ्ट किया था।
सना जावेद को किया गया ट्रोल
सना जावेद का ये पोस्ट अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। वहीं, बहुत से लोग ऐसे भी थे जिनका कहना है कि ‘शोएब भरोसे लायक नहीं हैं’। उन्होंने सना को मशवरा दिया कि वो अपने पति को इतना सीरियसी ना ले। एक ने कमेंट किया- ‘जब ये सानिया मिर्जा को धोखा दे सकता है तो इसे भी दे सकता है’। उस यूजर ने ये भी लिखा कि 'कैसे सना ने भी अपने पहले पति को धोखा देकर शोएब से निकाह रचाया है'।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 11:03 IST