अपडेटेड 24 January 2024 at 12:42 IST

Shoaib Malik ने Sania Mirza से नाता तोड़ा तो किस्मत ने छोड़ा साथ, चेहरा छुपाने की नौबत आई, जानें कैसे

Shoaib Malik No Ball Video Viral: शादी करने के बाद शोएब मलिक क्रिकेट मैदान पर लौटे तो उनकी किस्मत भी उनसे रूठी नजर आई। उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गई।

Follow :  
×

Share


शोएब मलिक के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड | Image: fancode/x

Shoaib Malik News: पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने भारत की स्टार महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से अलग होने होने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। इस बीच मलिक ने पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली। तीसरा निकाह करने के बाद मलिक फैंस के निशाने पर हैं।

शादी करने के बाद शोएब मलिक जब क्रिकेट मैदान पर लौटे तो उनकी किस्मत भी उनसे रूठी नजर आई। उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे वो जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे। दरअसल, पाक क्रिकेटर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इस बीच जब उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला तो उन्होंने ऐसी गलती कि की कप्तान भी सोचने पर मजबूर हो गया कि उन्होंने क्यों उन्हें गेंद दे दी।

सानिया का छोड़ा साथ तो शोएब मलिक की किस्मत रूठी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गेंदबाजी थामते ही कप्तान को निराश कर दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही तीन नो बॉल फेंक दिए। अब एक स्पिनर किसी एक ओवर में 3 बार नो बॉल कैसे डाल सकता है ये भी हैरान करने वाली बात है। इसके साथ ही शोएब मलिक क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में 3 नो बॉल फेंकने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं।

क्रिकेट मैदान पर इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शोएब मलिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि सानिया मिर्जा का साथ छोड़ने के बाद किस्मत उनसे रूठ गई है। वहीं कई यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा कि मलिक ने तीन निकाह किया इसलिए एक ओवर में ही 3 नो बॉल डाल दिए।

बता दें कि शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फोट्रोन बरिशाल की तरफ से खेल रहे हैं। खुलना टाइगर्स के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक ओवर करने का मौका मिला और इसी में उन्होंने टीम की लुटिया डुबो दी। मलिक ने इस ओवर में तीन नो बॉल डाले और 18 रन लूटा दिए। बल्लेबाजी में भी पाक खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

इसे भी पढ़ें: Shubman Gill और Sara Tendulkar की 'प्रेम कहानी' कन्फर्म! इस VIDEO ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 January 2024 at 12:23 IST