अपडेटेड 20 January 2024 at 22:01 IST

तो क्या एक साल पहले ही शुरू हो गई थी Shoaib Malik और सना जावेद की लव स्टोरी? वायरल हुआ ये पोस्ट

Shoaib Malik marries Sana Javed: सना जावेद और शोएब मलिक का निकाह भले 20 जनवरी, 2024 को हुआ हो लेकिन दोनों के डेट करने के अफवाहें काफी समय से बाजार में थी।

Follow :  
×

Share


Shoaib Malik marries Sana Javed | Image: shoaibmalik/instagram

Shoaib Malik marries Sana Javed: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का शोएब अख्तर से खुला होने के बाद से उन्होंने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की।

सना और शोएब का निकाह भले 20 जनवरी, 2024 को हुआ हो लेकिन दोनों के डेट करने के अफवाहें काफी समय से बाजार में थी। सानिया मिर्जा से दो दिन पहले खुला होने के बाद शोएब मलिक ने काफी गुपचुप अंदाज में निकाहल कर लिया। तो क्या सच में एक साल पहले से एक-दूसरे को डेट कर हैं शोएब और सना?

सानिया-शोएब के रिश्ते में दूरी की वजह सना?

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच खराब रिश्तों की खबरें पिछले एक साल से मीडिया में आने लगी थीं और माना जा रहा है कि तभी से मलिक और सना की करीबियां बढ़ना शुरू हुई थीं। शोएब और सना जावेद के बीच अफेयर की अटकलें पिछले साल मार्च से ही लगना शुरू हो गई थीं। 25 मार्च 2023 को शोएब मलिक ने सना को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बर्थडे विश किया था। शोएब ने सना के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, “हैप्पी बर्थडे Buddy।”

इससे पहले शोएब मलिक ने 2022 में सना जावेद के लिए ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर की। शोएब मलिक का ये पुराना ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शोएब मलिक ने लिखा था कि, "मैं सना जावेद को काफी समय से जानता हूं और कई बार उनके साथ काम करने का अवसर मिला है। अपने निजी अनुभव से मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वह हमेशा मेरे और हमारे आसपास के लोगों के लिए दयालु और विनम्र रही हैं..."

शोएब मलिक का सना जावेद के लिए एक साल पुराना पोस्ट

पेशे से एक्ट्रेस हैं सना जावेद

सना जावेद एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं जो उर्दू टेलीविजन शोज में दिखाई देती हैं। सना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। जिसके बाद उन्होंने 'मेरा पहला प्यार' में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया। उसके बाद साल 2012 में उन्होंने 'शहर-ए-ज़ात' से डेब्यू किया और बाद में कई सीरियल्स में नजर आईं। उन्हें रोमांटिक ड्रामा 'कहानी' में लीड रोल के बाद पहचान मिली।

यह भी पढ़ें- कौन हैं एक्ट्रेस Sana Javed? जिसके लिए Shoaib Malik ने सानिया मिर्जा को छोड़ा, जानें सबकुछ - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 January 2024 at 22:01 IST