अपडेटेड 17 March 2025 at 14:53 IST
Sania Mirza: सानिया से तलाक के बाद दुबई किससे मिलने जाते हैं शोएब मलिक? खोला राज, बोले- हमारा रिश्ता काफी स्पेशल...
Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने बेटे इजहान के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है। इजहान उनका और सानिया मिर्जा का बेटा है।
Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जबसे पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से तलाक लिया है, तबसे ही उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खबरें हैं कि उन्होंने सानिया को ‘चीट’ किया था। शोएब की दूसरी बेगम थीं सानिया जिनसे उनका एक बेटा इजहान मलिक भी है।
गौरतलब है कि सानिया से तलाक के तुरंत बाद मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया क्रिकेटर के कथित ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स’ से परेशान थीं जिस वजह से उन्होंने खुला ले लिया। अब शोएब ने सेपरेशन के बाद अपने बेटे से मिलने को लेकर बात की है।
दुबई बेटे से मिलने जाते हैं शोएब मलिक
शोएब मलिक हाल ही में एक पाकिस्तानी रमजान शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। तलाक के बाद इजहान मलिक मिर्जा की कस्टडी उनकी मां सानिया मिर्जा के पास है। ऐसे में शोएब के लिए अपने लाडले से मिलना कितना मुश्किल है, इसी को लेकर उनका रिएक्शन सामने आया है।
शोएब के मुताबिक, “उसके साथ मेरा रिलेशनशिप दोस्ती वाला है। वो मुझे ब्रो बोलता है और मैं भी कभी-कभी उसे ब्रो बोल देता हूं। मैं महीने में दो बार उससे मिलने दुबई जाता हूं। और जब मैं वहां होता हूं तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने जाता हूं और लेकर आता हूं”।
उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटे इजहान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शोएब अपने बेटे से हर दिन वीडियो कॉल के जरिए बात करते हैं और हर एक चीज पर चर्चा करते हैं।
बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं सानिया मिर्जा
शोएब से 13 सालों की शादी टूटने के बाद सानिया अकेले ही अपने लाडले बेटे इजहान की परवरिश कर रही हैं। वो इजहान के साथ दुबई में रहती हैं जहां उनकी एक टेनिस अकैडमी भी है। जब सानिया का तलाक हुआ था, तब उनके बेटे ने ही उन्हें इस दर्द से निकलने और जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद की थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 14:53 IST