अपडेटेड 21 November 2021 at 13:22 IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की बॉलिंग रफ्तार देख शोएब अख्तर भी हो जाएंगे हैरान; देखें वायरल VIDEO

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच हुए पहले T20I मैच में फैंस को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।

Follow :  
×

Share


PC: AP | Image: self

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच हुए पहले T20I मैच में फैंस को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब बॉलर की रफ्तार को भांपने वाली स्पीड गन मशीन से एक भारी गलती हो गई। स्पीड गन के अनुसार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की एक गेंद 219 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई, वहीं स्पिनर मुहम्मद नवाज ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक हैरान हो गए और सोचने लगे कि 'कुछ तो गड़बड़ जरूर है।'

पहले तेज गेंदबाज हसन अली ने 219 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और फिर स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले T20I में स्पीड गन ने प्रशंसकों को पागल कर दिया क्योंकि स्पीड गन ने शुक्रवार को गेंदबाजों की डिलीवरी को ट्रैक करते हुए कुछ असाधारण आंकड़े दिखाए।

दोनों डिलीवरी के वीडियो और तस्वीरें तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसमें प्रशंसकों ने उन्हें क्रमशः एक तेज गेंदबाज और स्पिनर के लिए 'अब तक की सबसे तेज डिलीवरी' कहा है। हालांकि, जो लोग खेल को समझते हैं वे जानते हैं कि ऐसी गति व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

मैच के दूसरे ओवर में, यह तेज गेंदबाज हसन अली थे, जिनकी ओवर की दूसरी डिलीवरी स्पीड गन पर 219 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शो की गई, देखें वीडियो

बता दें की केवल शॉन टैट, ब्रेट ली और शोएब अख्तर की गेंद 100mph का आंकड़ा पार करने में सफल हुई है। इसलिए हसन द्वारा की गई डिलीवरी और कुछ नहीं बल्कि स्पीड गन की गलती थी। 

यह भी पढ़ें - T-20 वर्ल्ड कप: हार के बाद पाकिस्तान के बॉलर हसन अली हुए ट्रेंड, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

मैच की बात करें तो 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने जोरदार जीत हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के हिरो रहे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस मैच में कमाल नहीं कर सके, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फखर जमान और खुशदिल शाह ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 November 2021 at 13:20 IST