अपडेटेड 20 November 2024 at 10:56 IST

विराट कोहली आना चाहते हैं पाकिस्तान... चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने ये क्या कह दिया?

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के बारे में बड़ा दावा किया कि वे पाकिस्तान आकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Shoaib Akhtar and Virat Kohli | Image: PTI and X

Shoaib Akhtar on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब 100 दिन से भी कम रह गए हैं लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर स्थिति जस की तस बनीं हुई है। बीसीसीसाई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) के जरिए पीसीबी (PCB) को ये संदेश दे दिया है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा नहीं करेगी।

इन सारे विवादों के इतर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जिन्हें हम सब 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है जिसे सुनकर सारे भारतीय क्रिकेट फैंस शॉक्ड हो गए हैं। क्या है वो बयान, आइए जानते हैं-

बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने ICC को ये सूचित कर दिया हैा कि वे इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे और मांग की है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराया जाए। यानी टीम इंडिया के सारे मुकाबले और फाइनल मैच पाकिस्तान से बाहर कहीं आयोजित करवाएं जाए। हालांकि पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए साफ इंकार कर दिया है। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के बारे में बड़ा दावा किया है।

विराट कोहली पाकिस्तान आकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं: अख्तर

शोएब अख्तर का कहना है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान आकर खेलना चाहते हैं। शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान की जनता विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलते देखना चाहती है। हालांकि विराट यहां आकर ज्यादा स्कोर न करें, जल्दी आउट हो जाएं तो अच्छा है। लेकिन कल्पना कीजिए कि वे पाकिस्तान में शतक लगाते हैं तो उनका को फुल लाइफ सर्कल पूरा हो गया।' विराट कोहली ने पाकिस्तान के अलावा हर जगह शतक जड़ा है।

पूर्व दिग्गज ने चैपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा कि "भारत और पाकिस्तान के बीच बैक चैनल बातचीत होगी। युद्ध के दिनों में भी बैक चैनल बातचीत होती थी। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। हमें सॉल्यूशन की उम्मीद करनी चाहिए। हम एक चीज बखूबी जानते हैं कि आईसीसी के लिए 95-98%  स्पॉन्सरशिप भारत से आती है।"

चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या बोले शोएब अख्तर

इसी के साथ उन्होंने हाइब्रिड मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि 'अगर पाकिस्तान भारत को पाकिस्तान बुला पाने में कामयाब नहीं रहा और हाइब्रिड मॉडल पर भी खेलने को तैयार नहीं हुआ तो दो चीजें होंगी, पहली ये कि आप स्पॉन्सरशिप के 100 मिलियन डॉलर गंवा देंगे जो आईसीसी को जानी और होस्टिंग कंट्री को आनी है। दूसरी ये बहुत अच्छा विकल्प होगा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के लाहौर शहर में आकर आपने सारे मुकाबले खेले पर ये सब भारत की सरकार पर निर्भर करेगा इसका बीसीसीआई से कोई संबंध नहीं है।'

बीसीसीआई ने की हाइब्रिड मॉडल की मांग

आपको बता दें कि भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किय है क्योंकि पाकिस्तान के साथ भारत के राजनीतिक और सीमा विवाद चलते रहते हैं। सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने इस बार भी टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया हबै। आपको बता दें कि इससे पहले जबव पाकिस्तान कतो एशिया कप 2023 की मेजबानी दी गई थी तो टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तरह श्रीलंका में खेले गए थे। 


 



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 10:56 IST