अपडेटेड 29 January 2025 at 16:05 IST

Champions Trophy: किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला? शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फाइनल टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Follow :  
×

Share


Champions Trophy | Image: Instagram

Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। चैंपियंस ट्रॉफी शुरु हुई नहीं और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दो फाइनलिस्ट टीमों का एलान कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला मेजबान पाकिस्तान 
टीम के साथ 23 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शोएब अख्तर ने किन दो टीमों को लेकर फाइनल की भविष्यवाणी की है, आइए जानते हैं।

किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला?

चैपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीम जरूर सेमीफाइनल खेलेंगी। इसके साथ उन्होंने फाइनल मुकाबले की बात करते हुए कहा कि ये दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच सकती हैं। शोएब अख्तर का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है।

डिफेंडिग चैंपियन है पाकिस्तान

आपको बता दें कि 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियंस ट्रॉफी विजेता है। वहीं 2017 से पहले खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी।

टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है चैंपियंस ट्रॉफी

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटी है जहां टीम को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम का चैंपियंस ट्रॉफी वाला ही स्क्वॉड है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतना काफी अहम होगा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है। 

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: हरियाणा के खिलाफ अहम मुकाबले में कर्नाटक टीम में केएल राहुल को जगह



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 16:05 IST