अपडेटेड 8 September 2021 at 09:54 IST
Ayesha Mukerji: अंतराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं शिखर धवन की पूर्व पत्नी, जानें आयशा मुखर्जी के जीवन से जुड़ी खास बातें
आयशा मुखर्जी बॉक्सिंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर सफलता हासिल की है। आयशा मुखर्जी मेलबर्न की पूर्व किकबॉक्सर हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी बीती शाम से इंटरनेट पर चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज शिखर और आयशा की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही है। शादी के नौ साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं। आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि अब तक क्रिकेटर शिखर धवन की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी ने 2012 में दिल्ली के बसंतकुंज में भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। शिखर से शादी के पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन के साथ शादी रचाई थी। जिनके साथ उन्हें दो बेटियां हुई। शिखर के साथ शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ।
कौन हैं आयशा मुखर्जी ?
आयशा मुखर्जी मेलबर्न की पूर्व किकबॉक्सर हैं। उन्होंने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर सफलता हासिल की है। आयशा मुखर्जी मूल रूप से एंग्लो-इंडियन हैं। आयशा इस साल 27 अगस्त को 46 साल की हो गईं हैं। आयशा की मां ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं वहीं उनके पिता बंगाली हैं। आयशा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती थी और वर्तमान समय में वह वहीं हैं। उन्हें जिम जाना बेहद अच्छा लगता है और खाली समय में उन्हें ब्लॉग्स लिखना बेहद पसंद है।
आयशा की शादी और बच्चे
आयशा के पहले पति ऑस्ट्रेलिया में एक बिजनेसमैन हैं। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुई। आयशा ने साल 2000 में पहली बेटी आलिया को जन्म दिया, फिर 2005 में कपल दूसरी बेटी रिया को दुनिया में लेकर आए। 30 अक्टूबर 2012 को उन्होंने शिखर धवन के साथ दिल्ली के वसंतकुंज में शादी की थी। दोनों के उम्र में 10 साल के फर्क की वजह से शिखर के माता-पिता शुरुआती दिनों में इस शादी के खिलाफ थे। शिखर के साथ शादी में आयशा ने साल 2014 में बेटे जोरावर धवन को जन्म दिया।
इसे भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन ने पत्नी आयशा मुखर्जी से लिया तलाक; स्टार खिलाड़ी की पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
आयशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने तलाक की सूचना दी। वहीं उन्होंने बताया कि जब पहली बार उनका तलाक हो रहा था तो कैसे वह बिल्कुल डरी हुई थीं। उन्हें लग रहा था कि तलाक लेकर वह कुछ गलत कर रही हैं, सबको निराश कर रही हैं। फिर उन्होंने दूसरा पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा “क्या तलाक के बाद आपके दोस्तों ने भी आपका साथ छोड़ दिया। कई महिलाएं इस ख्याल से डरती हैं कि तलाक के बाद उनके दोस्त उन्हें छोड़ देंगे।”
(PC: ayesha mukerji/Facebook)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 September 2021 at 09:46 IST