अपडेटेड 29 April 2025 at 09:29 IST

'और कितना गिरोगे...'; पहलगाम आतंकी हमले पर अफरीदी का बयान सुन आगबबूला हुए शिखर धवन, पूछा- कारगिल भूल गए

Shikhar Dhawan: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बयान सुनकर शिखर धवन आगबबूला हो गए हैं और उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।

Follow :  
×

Share


Shikhar Dhawan slams Shahid Afridi | Image: X, ANI

Shikhar Dhawan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव आ गया है। जहां पूरी दुनिया इस हमले की कड़ी निंदा कर रही है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुन हर भारतवासी का खून खौल उठा है। वो पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम आने पर सवाल उठा रहे हैं जिसपर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ा पलटवार किया है।

ये भयावह घटना 22 अप्रैल को हुई थी जब पहलगाम में घूमने आए टूरिस्ट पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित टीआरएफ ने ली थी। इसके बाद पाक की एक बार फिर दुनिया के सामने थू-थू हो रही है।

शाहिद अफरीदी को शिखर धवन ने जमकर लताड़ा

शाहिद अफरीदी का बयान सुनकर टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने अफरीदी को साफ-साफ लिख दिया कि और कितना गिरोगे।

शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा- “कारगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी। हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय! जय हिंद!”

शाहिद अफरीदी का जहर उगलने वाला बयान

शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तान की भूमिका को लेकर भारत से सबूत मांग लिया है। उन्होंने समा टीवी से बात करते हुए कहा था कि ‘पटाखा फट जाता है वहां, पाकिस्तान ने किया है’। उन्होंने आगे भारतीय सेना पर निशाना साधते हुए कहा- “तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो तुम लोग कि अपने लोगों को सुरक्षा नहीं दे सके। भाई क्यों पाकिस्तान, कोई सबूत ही दिखा दो यार”।

अफरीदी ने ये भी कहा था कि “एक घंटे तक आतंकी वहां दहशतगर्दी करते रहे। वहां 8 लाख की फौज है, लेकिन तब तक कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट के अंदर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। खुद ही ब्लंडर करते हैं, खुद ही लोगों को मरवा देते हैं और फिर खुद ही उनकी वीडियो दिखाकर कहते हैं कि नहीं, वो तो जिंदा हैं”।

ये भी पढ़ेंः माहिरा खान ने पहले की पहलगाम हमले की निंदा, फिर अगले ही पल सब भूल गईं, किया कुछ ऐसा, लोग बोले- पाक की असलियत…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 09:29 IST