अपडेटेड 7 September 2021 at 22:39 IST

Shikhar Dhawan divorce: शिखर धवन ने पत्नी आयशा मुखर्जी से लिया तलाक; स्टार खिलाड़ी की पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शिखर धवन की पत्नी पत्नी आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि उनकी शादी के लगभग 10 साल पूरे होने के बाद उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।

Follow :  
×

Share


PC: Cricswag/Instagram | Image: self

Shikhar Dhawan divorce News: भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम की घोषणा से एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स और भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को व्यक्तिगत झटका लगा है। उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि उनकी शादी के लगभग 10 साल पूरे होने के बाद उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। शिखर धवन ने 2012 में मेलबर्न की बॉक्सर आयशा मुखर्जी से शादी की और अपनी पत्नी की पहली शादी से हुए दो बेटियों को गोद लिया। आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को अपने नए इंस्टाग्राम पेज पर इस खबर की जानकारी दी।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) का तलाक; स्टार खिलाड़ी की पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शिखर धवन की पत्नी आयशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “मजेदार है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में इस पहले हाथ का अनुभव किया। पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई हूँ  और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी''

उन्होंने आगे लिखा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने सभी को नीचा दिखाया है और मैन स्वार्थी हो गई हूं। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं, मुझे लगा  यहां तक ​​कि कुछ हद तक मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भगवान को निराश कर रही हूं क्योंकि तलाक इतना गंदा शब्द था। 

बता दें कि आयशा धवन की प्रोफ़ाइल हटा दी गई है और आयशा मुखर्जी के नाम के तहत नई प्रोफ़ाइल पर शिखर धवन का कोई उल्लेख नहीं है। हालांकि,भारत के सलामी बल्लेबाज ने इन रेपोर्ट्स की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। वर्तमान में, शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं, जहां उन्होंने आईपीएल 2021 चरण 2 से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें - जम्मू: शिखर धवन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे कटरा, बोले- 'सौभाग्यशाली हूं कि मां ने...'

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 September 2021 at 22:37 IST