अपडेटेड 13 October 2025 at 11:56 IST

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की गजब वापसी, भारत से कहां हुई गलती? कहीं हो ना जाए 2002 वाला कांड!

India vs West Indies 2nd Test: पहली पारी में वेस्टइंडीज को 248 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने फॉलो-ऑन देने का फैसला किया। अब शाई होप और जॉन कैम्पबेल की शानदार पार्टनरशिप के कारण ये सवाल उठने लगे हैं कि कहीं कप्तान शुभमन गिल ने गलती तो नहीं कर दी। इस बीच फैंस को साल 2001 का वो ऐतिहासिक टेस्ट मैच याद आ रहा है जब भारत ने फॉलो-ऑन में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था।

Follow :  
×

Share


IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की शानदार वापसी | Image: BCCI.TV

India vs West Indies 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में जब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर वेस्टइंडीज की पारी 248 रनों पर सिमट गई तो शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि इस मैच में कोई और ट्विस्ट बाकी है। लेकिन दूसरी पारी में मेहमान ने शानदार वापसी कर बोरिंग मुकाबले में जान फूंक दी। शाई होप और जॉन कैम्पबेल की जोड़ी ने 177 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ वेस्टइंडीज को संकट से निकाला, बल्कि जीत की उम्मीद भी जगा दी।

पहली पारी में वेस्टइंडीज को 248 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने फॉलो-ऑन देने का फैसला किया। अब शाई होप और जॉन कैम्पबेल की शानदार पार्टनरशिप के कारण ये सवाल उठने लगे हैं कि कहीं कप्तान शुभमन गिल ने गलती तो नहीं कर दी। इस बीच फैंस को साल 2001 का वो ऐतिहासिक टेस्ट मैच याद आ रहा है जब भारत ने फॉलो-ऑन में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था।

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की शानदार वापसी

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट गिरने के बाद शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने खूंटा गाड़ दिया। कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की फिरकी को दोनों ने डटकर सामना किया और दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे। चौथे दिन भी होप-कैम्पबेल की लड़ाई जारी रही और धीरे-धीरे वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी कर ली। बाएं हाथ के ओपनर जॉन कैम्पबेल ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए। 177 रनों की खतरनाक साझेदारी को आखिरकार रवींद्र जडेजा ने तोड़ा और कैम्पबेल को अपना शिकार बनाया।

शाई होप ने जगाई वेस्टइंडीज की उम्मीद

जॉन कैम्पबेल भले ही पवेलियन लौट गए हैं, लेकिन शाई होप अभी भी चट्टान की तरह क्रीज पर डटे हैं। चौथे दिन के लंच ब्रेक तक उन्होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 252 रन बनाए हैं और वो भारत की पहली पारी के स्कोर से अब सिर्फ 18 रन पीछे हैं।

2001 में क्या हुआ था?

ये तो हुई इस मैच की कहानी। अब बात करते हैं 2001 में हुए टेस्ट की जहां सौरव गांगुली की टीम ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया महज 171 रन बना सकी। कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने भारत को फॉलो-ऑन कराया। इसके बाद कहानी पलट गई।

द्रविड़-लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी चट्टान की तरह कंगारुओं के सामने डट गई और दोनों ने मिलकर 376 रन जोड़े। लक्ष्मण ने 281 रन और द्रविड़ ने 180 रन बनाए। इन दोनों की अद्भुत बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 657 रन बनाए और पारी घोषित कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ऑल आउट हो गई और फॉलो-ऑन होने के बावजूद भारत ने ये मुकाबला 171 रन से जीत लिया था।

इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने ट्रॉफी को जमीन पर रखा, रोहित शर्मा से रहा नहीं गया; पत्नी के सामने जो किया देख बढ़ जाएगी इज्जत


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 11:56 IST