अपडेटेड 8 December 2024 at 21:42 IST
शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC के फैसले पर बौखलाकर भारत को दी गीदड़भभकी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होना है। इसके लिए BCCI ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया पर ये बात पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पच नहीं रही।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होने वाला है। पर ये बात पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पच नहीं रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था। बीसीसीआई ने आईसीसी से भारत के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का मांग की थी। शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल क लिए साफ मना कर दिया था। पर आईसीसी और बाकी सारे क्रिकेट बोर्ड्स के जोर देने पर पीसीबी कुछ शर्तों के साथ इसके लिए राजी हो गया था।
शाहिद अफरीदी ने दी झूठी गीदड़भभकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी थी जिसको मानने के बाद ही वे हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हुआ था। पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी दिग्गजों के बोल एक से नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफई को लेकर एक बार फिर से जहर उगला है साथ ही साथ ICC और भारत को झूठी गीदड़भभकी भी दी।
क्या बोले शाहिद अफरीदी?
कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि 'पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होने के साथ सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।' चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होने वाली है।
अफरीदी ने आगे कहा कि “आईसीसी को अब यह तय करना है कि क्या उसकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक सदस्य देश क्रिकेट खेल सके या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है।” भारत ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग की है, जिसमें पाकिस्तान जाने ने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलने पर जोर दिया गया है। इस असहमति के कारण इस आयोजन के अंतिम कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा में देरी हुई है। अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर पीसीबी के कड़े रुख का समर्थन किया है।
PCB ने ICC के सामने रखी शर्त
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गई है और टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के आयोजन पर आईसीसी से और पैसे मांगे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या आईसीसी पीसीबी की ये शर्त मानता है या नहीं। खबर ये भी है कि 2027 तक भारत में आयोजित होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होंगे ताकि पाकिस्तानी टीम को भी भारत का दौरा न करना पड़ा। PCB ने आईसीसी के सामने ये शर्त रखी है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 December 2024 at 21:42 IST