अपडेटेड 13 February 2025 at 10:16 IST
'इतना मारूंगा ना...' गर्मी दिखा रहे शाहीन अफरीदी को साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने दिखाई औकात! कराची में जमकर बवाल, VIDEO
PAK vs SA: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीत्जके के बीच जमकर गर्मागर्मी देखने को मिली।
Shaheen Afridi Fight Video: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच बुधवार को कराची में खेले गए मैच में जमकर बवाल हुआ। निर्यानक मुकाबले में दोनों टीम ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। गेंद और बल्ले की जंग में खिलाड़ी भी आपस में भिड़ते दिखे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रही है जिसमें देख सकते हैं कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कराची में खूब गर्मी दिखा रहे हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके (Matthew Breetzke) ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान अपने घर पर त्रिकोणीय सीरीज खेल रहा है जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा ले रही है। बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच में रनों की तो बारिश हुई, लेकिन इसके अलावा पाक खिलाड़ियों ने भी बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। खासतौर पर शाहीन अफरीदी ने अपने घर पर दादागिरी करनी चाही, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी लड़ाई में पीछे नहीं हटे।
गर्मी दिखा रहे अफरीदी को किसने किया शांत?
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका के बैटिंग पारी के दौरान हुई। कराची में प्रोटियाज के बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। शाहीन अफरीदी इस मार को बर्दाश्त नहीं कर सके और गेंदबाजी के दौरान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके से भिड़ गए। माहौल तब गरमाया जब ब्रीत्जके ने अफरीदी की एक गेंद को डिफेंड किया और बॉल को फिर से हिट करने की कोशिश की। ये देखकर शाहीन अफरीदी तिलमिला गए और बल्लेबाज से बहस करने लगे।
मैथ्यू ब्रीत्जके ने भी दिखाया बल्ला
मैथ्यू ब्रीत्जके ने शाहीन अफरीदी की तरफ देखकर बल्ला चलाया। ऐसा लगा मानो वो उन्हें बैट से मारने की धमकी दे रहे हों। अगली गेंद पर जब उन्होंने एक शॉट लगाकर सिंगल के लिए दौड़ लगाई तो पाक गेंदबाज उनके रास्ते में आ गए और दोनों के बीच टक्कर हो गई। मामला और बिगड़ गया और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथापाई करने के लिए तैयार थे। हालांकि, अंपायर ने दोनों को अलग किया और मामले को शांत करने की कोशिश की।
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत
कराची में खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 352 रन लगाए थे। लक्ष्य मुश्किल था, लेकिन मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने 260 रनों की अद्भुत पार्टनरशिप कर हारी हुई बाजी पाकिस्तान के नाम कर दी। ये वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान का सबसे बड़ा रन चेज है। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 रन बनाए, वहीं सलमान आगा ने 134 रनों की कीमती पारी खेली।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 10:16 IST