अपडेटेड 30 January 2024 at 08:26 IST

दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग इलेवन, सरफराज सहित 3 खिलाड़ियों की होगी एंट्री!

IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


सरफराज खान | Image: ap

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया के लिए आगे का सफर भी आसान नहीं होगा। विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मुकाबले में मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए सही प्लेइंग इलेवन चुनना एक बड़ी चुनौती होगी।

2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले चयनकर्ताओं ने टीम में 3 बदलाव किए। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है।

दूसरे टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम रोहित एंड कंपनी पर भारी पड़ी। दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने अद्भुत पारी खेलकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब भारत को विशाखापट्टनम टेस्ट में वापसी करनी होगी नहीं तो उनके हाथ से सीरीज निकल सकती है। ऐसे में रोहित को एक मजबूत प्लेइंग इलेवन खिलाना होगा।

सरफराज और पाटीदार को मिलेगा मौका?

2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में 2 युवा बल्लेबाज सरफराज खान और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। पिछले 2-3 सालों से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद आखिरकार सरफराज का चयन किया गया है। अब केएल राहुल दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

वहीं, टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ मैचों से संघर्ष करते दिख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। जबकि सरफराज और पाटीदार शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में दोनों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में शतक जड़ा था।

जडेजा की जगह कौन लेगा?

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। वो पिछले 2-3 सालों से जिस अंदाज में खेल रहे हैं उनकी भरपाई करना किसी के लिए आसान नहीं होगा। विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। सुंदर ने भारत के लिए अब तक 4 टेस्ट खेला है जिसमें उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने छोटे करियर में ही 3 अर्धशतक ठोका है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में मिली शानदार जीत में उनका अहम रोल रहा था।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (VC), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार

इसे भी पढ़ें: ENG के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए इस दिन जारी हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड, इन प्लेयर्स पर नजर


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2024 at 07:04 IST