अपडेटेड 31 December 2025 at 19:15 IST
IPL में सिर्फ 75 लाख में बिकने वाले इस खिलाड़ी के बल्ले ने विजय हजारे ट्रॉफी में उगली आग, जड़ दिए ताबड़तोड़ 14 छक्के, इतनी गेंद में शतक
Sarfaraz Khan: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम की तरफ से खेल रहे सरफराज खान ने गोवा के खिलाफ खेलते हुए तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपनी पारी में चौके कम और छक्के अधिक लगाए। इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर की जमकर पिटाई हुई।
Sarfaraz Khan: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में मुंबई के लिए खेल रहे सरफराज खान ने विरोधी टीम को छक्के छुड़ा दिए हैं। मुंबई ने गोवा के खिलाफ 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गोवा की पूरी टीम महज 390 रन ही बना पाई। इस मैच में सरफराज खान के अलावा, मुशीर खान के गोवा टीम के पसीने निकाल दिए। एक तरफ जहां सरफराज खान ने तबतोड़ 157 रनों की शानदार पारी खेली तो दूसरी तरफ मुशीर खान ने भी शानदार 60 रनों की पारी खेली। इस मैच में गोवा की तरफ से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर की जमकर पिटाई हुई। इस मैच को मुंबई ने 87 रन के बड़े अंतर से आसानी से जीत लिया।
75 गेंदों में 157 रनों की धमाकेदार पारी
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम खेल रहे सरफराज खान के शानदार 157 रनों की पारी खेली। सरफराज ने अपनी पूरी पारी में महज 75 गेंदों क सामना करते हुए यह रन बनाए। सरफराज ने अपनी पारी में 9 चौके और 14 लंबे-लंबे छक्के लगाए। सरफराज ने गोवा के गेंदबाजों को खूब खबर ली।
444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया
मुंबई ने सरफराज खान की दम पर गोवा के सामने 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गोवा सिर्फ 390 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से सरफराज खान के अलावा, मुशीर खान ने शानदार 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, हार्दिक तोमर ने भी 53 रनों की पारी खेली।
गोवा की तरफ से अभिनव तेजराणा ने भी ठोका शतक
444 रनों का विशाल स्कोर का पीछा करते उतरी गोवा की टीम के तरफ से अभिनव तेजराणा ने भी शानदार पारी खेली। अभिनव तेजराणा ने 70 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतक लगाया। अभिनव तेजराणा के अलावा, दीपराज गोनकर ने सिर्फ 28 गेंदों में शानदार 70 रन ठोक डालें। ललित यादव ने भी 64 रन बनाए।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 19:00 IST