अपडेटेड 11 November 2024 at 14:24 IST
'गौतम गंभीर में बात करने की नहीं तमीज... उसे दूर रखो', मांजरेकर के इस बयान पर बहुत बवाल मचेगा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और शानदार अंदाज से जवाब दिया। गंभीर का ये अंदाज संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया।
Sanjay Manjrekar on Gautam Gambhir Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार, 11 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने मीडिया द्वारा किए सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
लेकिन गौतम गंभीर की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शायद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आई। मांजरेकर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि गंभीर को बात करने की तमीज नहीं है अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित या अगरकर को भेजा जाना चाहिए।
संजय मांजरेकर ने गंभीर पर किया तंज
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। जिसके बाद उनसे एक से बढ़कर एक सवाल पूछे गए। गंभीर ने सभी सवालों का सूझबूझ के साथ जवाब दिया। लेकिन उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के तुरंत बाद ही भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक ट्वीट किया जिसे पढ़कर सभी दंग रह गए।
मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। गौतम गंभीर को इस तरह की ड्यूटी से अलग रखना बीसीसीआई के लिए समझदारी वाला फैसला होगा। उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें। उनके (गंभीर) पास ना सही शब्द हैं, ना ही सही तमीज है कि वो उनसे बात कर पाएं। मीडिया से बातचीत करने के लिए रोहित और अगरकर सही हैं।’
गंभीर को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था
संजय मांजरेकर अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के विवादास्पद बयान देते रहते हैं। लेकिन इस बार गंभीर पर सीधा तंज करके मांजरेकर ने बड़े विवाद को सीधा न्योता दे दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा तो टीम के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर को भी जमकर आलोचनाओं का शिकार करना पड़ा था।
गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत बेहद जरूरी
अब टीम इंडिया के सामने 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की चुनौती है। जहां अगर नतीजा टीम इंडिया के हक में नहीं आता है तो ऐसी खबरें हैं कि गौतम गंभीर से हेड कोच की कमान छीनी तो नहीं जाएगी पर रेड बॉल और वाइट बॉल के लिए अलग-अलग कोच जरूर नियुक्त किए जा सकते हैं। टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक और मायने में जरूरी है क्योंकि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने में नाकामयाब रहता है तो टीम इंडिया का डब्लूटीसी फाइनल में खेलना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- पर्थ टेस्ट में अगर नहीं खेले रोहित शर्मा तो यशस्वी जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 14:24 IST