अपडेटेड 19 May 2025 at 20:17 IST
'अर्जुन तेंदुलकर ने कवर ड्राइव लगाया और मैं...', यशस्वी जयसवाल के साथ खेलने वाली संजय बांगर की बेटी अनाया ने क्यों छोड़ा क्रिकेट?
लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्रिकेट खेलना क्यों छोड़ दिया? अनाया बांगर ने एक बार बताया था कि वे मुशीर खान, यशस्वी जायसवाल जैसी नामी हस्तियों के साथ क्रिकेट खेल चुकी हैं। पर अनाया के क्रिकेट छोड़ने के पीछे क्या वजह थी ये सुनकर फैंस एकदम शॉक्ड हो गए।
Sanjay Bangar Daughter Anaya Bangar: लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्रिकेट खेलना क्यों छोड़ दिया? अनाया बांगर ने एक बार बताया था कि वे मुशीर खान, यशस्वी जायसवाल जैसी नामी हस्तियों के साथ क्रिकेट खेल चुकी हैं। पर अनाया के क्रिकेट छोड़ने के पीछे क्या वजह थी ये सुनकर फैंस एकदम शॉक्ड हो गए।
संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने पिछले साल हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीफर्मिंग सर्जरी कराई थी। जिसके बाद वो आर्यन बांगर से अनाया बांगर बन गई। भारत लौटने के बाद अनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कुछ दिनों पहले उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि जल्द ही कुछ नया आने वाला है।
लड़के के तौर पर खुद को शीशे में नहीं देखना चाहती थी: अनाया बांगर
अब बात करते हैं कि आखिर अनाया ने किस वक्त ये डिसाइड किया कि अब वे क्रिकेट नहीं खेलेंगी। हाल ही में 'द चिल आवर पॉडकास्ट' में अनाया बांगर से सवाल किया गया कि आपको कब पता चला कि अब एक अलग इंसान है? इस सवाल के जवाब में अनाया ने कहा कि "जब भी मैं तैयार होकर खुद को शीशे में देखती थी तो मैं खुद को एक लड़के के तौर पर नहीं देखना चाहती थी।"
जब हाथ की हड्डी टूटी तो लगा बस...: अनाया बांगर
अनाया बांगर ने इसका भी खुलासा किया कि कब उन्हें क्रिकेट से नफरत होने लगी। अनाया ने कहा, "जब मैं अंडर-23 में मुंबई बीकेसी में ट्रायल्स के लिए खेल रही थी। उस वक्त अर्जुन तेंदुलकर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने एक कवर ड्राइव लगाया। मैं कवर्स में फील्डिंग कर रही थी। मैनें गेंद को डाइव लगाकर रोकने की कोशिश की पर उस समय मेरी उंगली की हड्डी टूट गई। उस समय मेरे मन में आया कि अब मैं इसे और नहीं कर सकती।"
कई बार जीवन खत्म करने का सोचा: अनाया बांगर
अनाया ने आगे कहा कि, "मैं और झूठा जीवन नहीं जी सकती थी वो भी सिर्फ इस वजह से कि मुझे बाहरी लोगों से वैलिडेशन मिले। कई बार फील्ड पर ऐसा होता था कि मैं खड़ी रहती थी और मन ही मन सोचती रहती थी कि मैं ये नहीं कर सकती। इस दौरान कई बार मैने अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में भी सोचा।"
पिता की तरह क्रिकेट खेलना चाहती है अनाया
संजय बांगर की तरह लड़का से लड़की बनीं अनाया भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहती हैं। हालांकि, हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण उनके इस सपने को बड़ा झटका लगा। आईसीसी के नियम के अनुसार अभी तक ट्रांसजेंडर महिला को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है। अनाया ने कई इंटरव्यू में इस नियम में बदलाव या सोच विचार करने की बात कही है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 20:17 IST