अपडेटेड 19 May 2025 at 22:47 IST
लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी अनाया दोस्त के साथ पहुंची गोवा, 'बीच लुक' का ग्लैमरस VIDEO किया पोस्ट तो...
संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर जिन्होंने पिछले साल हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीफर्मिंग सर्जरी करवाया था, वो इस वक्त गोवा में अपनी दोस्त के साथ मस्ती कर रही है। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Anaya Bangar Latest Video: संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर जिन्होंने पिछले साल हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीफर्मिंग सर्जरी करवाया था, वो इस वक्त गोवा में अपनी दोस्त के साथ मस्ती कर रही है। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अनाया बांगर ने अपनी ट्रांसजेंडर दोस्त सनत चड्ढा के साथ गोवा ट्रिप का वीडियो शेयर किया। अनाया इंग्लैंड से भारत लौटने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर कर कहा था कि बहुत जल्द कुछ नया आने वाला है।
अनाया का गोवा ट्रिप का वीडियो वायरल
अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर सनत चड्ढा के साथ गोवा ट्रिप का वीडियो शेयर किया। जिसमें वे उनके साथ अपने लुक का ट्रॉन्सफॉर्मेशन करती दिखती हैं। अनाया और सनत का "बीच लुक" का ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीनियर क्रिकेटर्स मुझे न्यूड भेजते थे: अनाया बांगर
कुछ समय पहले अनाया बांगर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया था तो कुछ सीनियर क्रिकेटर्स ने उन्हें न्यूड तस्वीर भेजकर उनके साथ सोने की इच्छा जताई थी। अनाया जब आर्यन थी तो वे क्रिकेट खेलती थीं। लेकिन जब उन्होंने लड़की बनने का फैसला किया तो उनके पिता ने उन्हें एक बात साफ कर दी कि अब क्रिकेट के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।
पिता की तरह क्रिकेट खेलना चाहती है अनाया
संजय बांगर की तरह लड़का से लड़की बनीं अनाया भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहती हैं। हालांकि, हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण उनके इस सपने को बड़ा झटका लगा। आईसीसी के नियम के अनुसार अभी तक ट्रांसजेंडर महिला को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है। अनाया ने कई इंटरव्यू में इस नियम में बदलाव या सोच विचार करने की बात कही है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 22:47 IST