अपडेटेड 14 February 2024 at 17:30 IST
'भागो यहां से...', सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर पर भड़कीं बुमराह की वाइफ संजना
जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर को जमकर लताड़ लगाई क्योंकि वो वीडियो के कमेंट बॉक्स में बॉडी शेमिंग कर रहा था।
Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganeshan: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपनी यॉर्कर से पूरी दुनिया को हैरान करने के साथ ही बुमराह ने सभी को अपना दीवाना भी बना लिया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर बुमराह ने अपनी वाइफ संजना गणेशन के साथ एक वीडियो शेयर की जिसके कमेंट सेक्शन में यूजईस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरु किए।
एक ट्रोलर ने सोशल मीडिया पर संजना पर कमेंट करते हुे कहा की भाभी मोटी लग रही हैं। इसके बाद से संजना अपने गुस्से पर काबू नही रख पाईं औक सोशल मीडिया पर ही उन्होंने इस ट्रोलर की जमकर क्लास लगाई।
संजना के ट्रोलर को जमकर लताड़ा
बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। जिसका कैप्शन था- खुशी यहां है। संजना एक मशहूर स्पोर्ट्स एंकर हैं। हाल ही में इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। हालांकि, वेलेंटाइन डे कनेक्शन के साथ एक प्रमोशनल पोस्ट में संजना गणेशन पर एक यूजर ने बॉडी शेमिंग कॉमेंट किया। इस पर बुमराह की वाइफ ने खूब लताड़ लगाई है।
यूजर ने कॉमेंट किया- भाभी मोटी लग रही है। इस पर संजना ने लिखा- स्कूल की विज्ञान की पुस्तकें तो याद होती नहीं हैं तुमसे, बड़े आए औरतों के शरीरों के बारे में टिप्पणी कर रहो हो। भागो यहां से...संजना गणेशन के इस जवाब की हर कोई तारीफ कर रहा है। फोटो पर इस तरह से कमेंट करना किसी भी हाल में मजाकिया नहीं है। संजना ने बेटे को जन्म दिया था और प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ना नेचुरल है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों टीम इंडिया के साथ हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। बुमराह शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। बुमराह ने हैदराबाद टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट झटके। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद थोड़ा संभलते ही सानिया मिर्जा ने मलिक पर साधा निशाना, एक पोस्ट से किया 'पानी-पानी' - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 17:23 IST