अपडेटेड 15 February 2023 at 18:09 IST

रिटायरमेंट के बाद टेनिस नहीं क्रिकेट में मिला Sania Mirza को ये काम, इस टीम को करेंगी मेंटाॅर

RCB टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के लिए महिला टीम की मेंटोर नियुक्त किया है।

Follow :  
×

Share


Twitter @saniyaMirza | Image: self

टेनिस में भारत का नाम देश और दुनिया में रोशन करने वाली सानिया मिर्जा (Sania Mirza) रिटायमेंट के बाद अब क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाती नजर आएंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बुधवार 15 फरवरी को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के लिए महिला टीम की मेंटॉर नियुक्त किया है। पांच टीमों के साथ शुरू होने वाला ये क्रिकेट टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा। 

RCB ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सानिया मिर्जा के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी। RCB ने अपने ट्वीट में लिखा “महिलाओं के लिए भारतीय खेलों में अग्रणी, एक यूथ आइकन, जिसने अपने पूरे करियर में तमाम बाधाओं को पार करते हुए शानदार खेल दिखाया है। जो मैदान और मैदान के बाहर चैंपियन हैं। आरसीबी महिला क्रिकेट टीम की मेंटॉर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है।

RCB के मेंटोर के रूप में नियुक्त होने पर सानिया मिर्जा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “नई जिम्मेदारी मिलने से वह बहुत उत्साहित हैं। युवा लड़कियों और महिलाओं की मदद करने के लिए उत्सुक हैं।

सानिया मिर्जा ने लिया टेनिस से रिटायमेंट

भारतीय टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 मिक्स-डबल फाइनल (Australian Open 2023 mixed-doubles final) में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच खेला। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी मैच होगा। इस मौके पर मिर्जा भावुक हो गईं और उन्होंने मेलबर्न की भीड़ को सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। वह अपने करियर पर बात करते हुए रोने लगीं।

इसे भी पढें: WPL Auction: RCB ने Richa Ghosh को 1.90 Cr. में खरीदा, बोलीं- ‘माता-पिता का पूरा करुंगी सपना’

ऑस्ट्रेलियन ओपन ने इस इमोशनल मूमेंट का एक वीडियो शेयर किया है जिसने लोगों का दिल छू लिया। इस वीडियो में खिलाड़ी को अपने शानदार करियर पर बात करते हुए सुना जा सकता है। इसी दौरान उनकी आंखें नम हो जाती हैं और वह कहती हैं- “मैं अभी भी कुछ और टूर्नामेंट खेलने वाली हूं, लेकिन मेरे पेशेवर करियर का सफर मेलबर्न में शुरू हुआ।” फिर वह आगे मेलबर्न में अपने करियर की शुरूआत को लेकर बातें साझा करती हैं।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 February 2023 at 18:06 IST