अपडेटेड 24 February 2025 at 11:10 IST

हम वफा कर के भी तन्हा रह गए... पाकिस्तान की हार के बाद छलका शोएब मलिक का दर्द, सानिया के पूर्व पति का VIDEO वायरल

पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद जहां हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया तो वहीं दूसरी ओर पाक के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के दिल के अरमान आंसू में बह गए।

Follow :  
×

Share


Sania Mirza Ex husband Shoaib Malik make fun of Pakistan team after losing from India Champions Trophy | Image: X

Shoaib Malik Reacts on Pakistan Loss: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम को 6 विकेट से हराकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। भारत में हर भारतीय की छाती 56 इंच की हो गई पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों और फैंस का दिल एक बार फिर चकनाचूर हो गया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पूर्व हस्बैंड शोएब मलिक (Shoaib Malik) के दिल के अरमां आंसूओ में बह गए। शोएब मलिक का पाकिस्तान की हार के बाद बुरा हाल देखने को मिला। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शोएब मलिक ने गाया दिल के अरमां आंसूओं में बह गए

पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज का एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें दोनों भारत की जीत के बाद अपनी बात रख रहे हैं। इस दौरान शोएब मलिक ने ‘दिल के अरमां आंसूओं में बह गए’ गाना गाया। फिर वो हंसते मुस्कुराते हुए नजर आए। जबकि बाद में मोहम्मद हफीज ‘रह गए’ कहते हुए हंसने लगे।

पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत को हराकर जीता था। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने उसे कोई मौका नहीं दिया। पाकिस्तान को वनडे में 8 साल से भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है। शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे।

शोएब अख्तर पाकिस्तान मैनेजमेंट को भी लताड़ा

ये वीडियो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। पाकिस्तान की हार के बाद से शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए। अख्तर ने कहा, जैसा मैनेजमेंट है वैसे ही खिलाड़ी भी हैं, न खिलाड़यों को कुछ पता है और न ही मैनेजमेंट को। उन्हें स्किल सेट की ही जानकारी नहीं है रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह। बस चले गए खेलने। करना क्या है किसी को कुछ नहीं पता?

कोहली ने दिखाया बल्ले का दम

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली मैच के हीरो रहे। उन्होंने 11 गेंदों पर नाबाद शतक जमाया। कोहली मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ा और शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए। 

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: शतक के करीब थे कोहली, अचानक अक्षर पटेल ने ऐसा क्या किया? आगबबूला हो गए विराट, हैरान कर देगी वजह



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 11:10 IST