अपडेटेड 21 June 2024 at 13:00 IST
सानिया के एक्स पाकिस्तानी पति Shoaib Malik ने किया बड़ा ऐलान, बोले- मैं फिर से…
T20 वर्ल्ड कप के बीच सानिया मिर्जा के एक्स पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बड़ी इच्छा जाहिर की है।
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में लगातार झंडे गाड़ रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने 20 जून को सुपर 8 का अपना पहला मैच भी जीत लिया है, भारत (India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को धूल चटाई है।
भारत (India) की एकतरफ वाहवाही हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) दुनियाभर में अपनी फजीहत करवा रहा है। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हुए पाकिस्तान (Pakistan) को लानतें मिल रही हैं। उसकी अपनी जनता ही उसकी आलोचना कर रही है। अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की जमकर मिट्टी पलीत हुई है, क्योंकि उसे अमेरिका (USA) जैसी टीम ने हरा डाला। इन सबके बीच अब भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के एक्स पति (Ex Husband) और पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malil) ने बड़ा ऐलान किया है।
T20 वर्ल्ड कप के बीच शोएब का बड़ा ऐलान
इस वक्त पाकिस्तान में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान की जनता उबल रही है, क्योंकि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से जलील होकर आया है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी से लेकर विभिन्न जगत के लोग पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियों को कोस रहे हैं, लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल शोएब मलिक ने फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा जताई है। शोएब ने एक पाकिस्तानी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में ये इच्छा जताई है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
42 साल के शोएब मलिक ने कहा-
मैं फिर से पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हूं। मैं अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। मैं पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।
दाएं बाथ के बल्लेबाज शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की इच्छा जताई है, जो अगले साल पाकिस्तान में ही होने वाली है। बता दें पाकिस्तान में फरवरी 2025 में ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। T20 वर्ल्ड कप में कप्तान बाबर आजम समेत कोई खिलाड़ी प्रभावी साबित नहीं हुआ और उनकी आलोचना हो रही है। इस बीच शोएब ने एक बार फिर खुद मोर्चा संभालने की बात कही है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक काफी समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। वो 42 साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। शोएब ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
वो हाल ही में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में आए थे। दरअसल शोएब मलिक को अय्याश इंसान माना जाता है। सानिया को छोड़ने के बाद उनकी पाकिस्तान में ही जमकर आलोचना हुई थी।
ये भी पढ़ें- AFG vs IND: मुझे 7 से 15 ओवर… अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी के बाद सूर्य ने बताई दिल की बात
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 23:58 IST