अपडेटेड 20 August 2024 at 10:08 IST

6,6,6,6,6,6... इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया युवराज सिंह का महारिकॉर्ड, एक ओवर में बनाए 39 रन

समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वानुअति के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में 39 रन बनाकर तहलका मचा दिया और युवराज सिंह का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

Follow :  
×

Share


समोया के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | Image: X

Samoa Batter Breaks Yuvraj Singh Record: भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के मारकर इतिहास रचा था। ऐसा नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में युवराज के अलावा किसी और बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया था, लेकिन अब समोया के एक बल्लेबाज ने एक ओवर में 39 रन जड़कर सभी रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो ऐसा 5 बार हुआ है जब एक ओवर में 36 रन बने हैं। भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी, भारत के रोहित शर्मा/रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ये कारनामा कर चुके हैं। समोया के बल्लेबाज ने इन तमाम दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।

टूट गया युवराज सिंह का रिकॉर्ड

समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वानुअति के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में 39 रन बनाकर तहलका मचा दिया। बता दें कि विसर ने छह लगातार छक्के नहीं जड़े, लेकिन टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले कभी भी टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 39 रन नहीं बने थे।

दरअसल, क्वालीफायर ए मैच के 15वें ओवर में डेरियस विसर ने छह गगनचुंबी छक्के लगाए और वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको की तीन नो-बॉल की मदद से ओवर में कुल 39 रन बना दिए। इस मामले में उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में 77वें नंबर पर काबिज समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर ने पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़े। चौथी गेंद नो-बॉल थी जिसपर कोई रन नहीं बना। इसके बाद विसर ने फिर छक्का मारकर तहलका मचाया। 5वीं गेंद भी डॉट रही, लेकिन इसके बाद गेंदबाज अपना लाइन लेंथ भूल गए और फिर नो बॉल डाला जिसपर डेरियस विसर ने छक्का जड़ दिया। ओवर में कुल 6 छक्के लगे और 3 नो-बॉल के रन जुड़े जिसके कारण ये ओवर टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

14 छक्के और 5 चौके

इस मैच में डेरियस विसर ने 62 गेंदों पर 128 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी शानदार शतक के दम पर समोया ने वानुअतु को 10 रन से हरा दिया। 

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने उड़ाया गर्दा, पिता पूरे करियर में नहीं खेल पाए होंगे ऐसा शॉट, VIDEO वायरल
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 10:08 IST