अपडेटेड 16 February 2024 at 17:10 IST
Ravichandran Ashwin के 500 विकेट पर फूले नहीं समा रहे क्रिकेट के भगवान, बताया- लाखों में एक…
भारत के दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर Sachin Tendulkar ने उन्हें बधाई दी है।
Sachin Tendulkar Congratulated Ravichandran Ashwin on taking 500 test Wickets: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है।
अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट लेकर एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। अश्विन की इस सफलता के बाद उन्हें हर तरफ से बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले महज दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं और इसलिए उनकी जमकर तारीफ की जा रही है और इस काम में भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर भी पीछे नहीं रहे हैं। सचिन ने अपने खास अंदाज में अश्विन को इस जबरदस्त उपलब्धि पर बधाई दी है।
सचिन ने अश्विन के लिए किया खास पोस्ट
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए अश्विन की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।
सचिन ने इस पोस्ट में लिखा-
वन मिलियन में से एक गेंदबाज ने 500 टेस्ट विकेट। अश्विन द स्पिनर में हमेशा एक विजेता होता है। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है। बधाई हो चैंपियन।
500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ये शानदार उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कुंबले के नाम 132 मैचों में 619 टेस्ट विकेट हैं। वहीं अश्विन ने 98वें मैच में ये कारनामा किया है। वहीं अश्विन टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल नौंवे ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिसने 500 विकेट लिए हैं। उनसे पहले सिर्फ 8 गेंदबाज ही ऐसा कर पाए हैं। इनमें श्रीलंका के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन 800 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे पर दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 708 विकेट हैं। इसके अलावा इस एलीट क्लब में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन शामिल हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 16:46 IST