अपडेटेड 26 January 2025 at 14:40 IST
SA20 Highlights: MI केपटाउन की डरबन सुपर जाइंट्स पर बड़ी जीत
रेयान रिकेल्टन की विस्फोटक पारी की मदद से एमआई केपटाउन ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में डरबन सुपर जाइंट्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया।
रेयान रिकेल्टन की विस्फोटक पारी की मदद से एमआई केपटाउन ने यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में डरबन सुपर जाइंट्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया।
सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 24 रन पर गंवा दिए लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन (43 गेंदों पर 66 रन) और केन विलियमसन (44 गेंदों पर नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से उसने छह विकेट पर 149 रन बनाए।
एमआई केपटाउन की टीम ने हालांकि 14.5 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
रिकेल्टन ने 41 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल हैं। उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार रासी वान डेर डुसेन (18 गेंदों पर 24) के साथ पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई।
इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (16 गेंदों पर नाबाद 26) और जॉर्ज लिंडे (आठ गेंदों पर नाबाद 29) ने एमआई केपटाउन को 5.1 ओवर शेष रहते हुए जीत दिला दी। लिंडे ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के एक ओवर में चार छक्के लगाकर मैच को जल्दी समाप्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें: चमत्कार को नमस्कार... Tilak Varma ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन! सूर्या भी हुए नतमस्तक
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 14:40 IST