अपडेटेड 9 November 2024 at 09:44 IST
IND vs SA मैच में गजब ड्रामा! बल्लेबाज ने मारा छक्का तो गेंद लेकर भाग गया दर्शक, पुलिस भी हैरान
India vs South Africa: रयान रिकेल्टन ने 104 मीटर लंबा छक्का मारा जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
India vs South Africa : साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच को भारत ने 61 रनों से जीत लिया। शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में हुए मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना हुई। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने आवेश खान की गेंद पर 104 मीटर लंबा छक्का मारा जो स्टेडियम के बाहर रोड पर जाकर गिरा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
आमतौर पर ऐसा होता है कि मैच के दौरान जब गेंद स्टेडियम में मौजूद किसी दर्शक के पास पहुंचती है तो वो उसे मैदान पर फेंक देता है, लेकिन डरबन में ऐसा नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन ने 104 मीटर दूर रॉकेट सिक्स मारा तो गेंद किंग्समीड स्टेडियम के बाहर रोड पर चली गई। जब सिक्योरिटी गार्ड बॉल लेने पहुंचे तो एक फैन गेंद अपनी जेब में डालकर फरार हो गया।
गेंद लेकर भाग गया दर्शक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि आवेश खान की गेंद पर रिकेल्टन ने लेग साइड की दिशा में आसमानी सिक्स जड़ा। बॉल स्टेडियम के छत से टकराकर बाहर चली गई। इसके बाद दिखा कि एक दर्शक बॉल को लेकर भागने लगा। सिक्योरिटी गार्ड ने उससे गेंद वापस करने को कहा लेकिन उसने एक ना सुनी और बॉल लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।
भारत की जीत में चमके सैमसन, चक्रवर्ती और बिश्नोई
साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से संजू सैमसन ने कोहराम मचाया और गेंदबाजी में स्पिन जोड़ी वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने धमाल किया। संजू ने 50 गेंदों पर 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ये उनका टी20 इंटरनेशनल में दो बैक टू बैक शतक है। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन होम टीम सिर्फ 141 रनों पर ढेर हो गई। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए।
इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में भारत के राष्ट्रगान का अपमान? शुरू होते ही रुका, फिर खिलाड़ियों ने जो किया मचा बवाल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 09:44 IST