अपडेटेड 3 December 2025 at 18:41 IST

Ruturaj Gaikwad: दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ की आंधी में उड़ गई साउथ अफ्रीका, महज इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

Ruturaj Gaikwad: दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड ने बल्ले से उगला आग, वापसी के बाद लगाया करियर का पहला शतक। हालांकि, 105 रन बनाकर वो आउट हो गए।

Follow :  
×

Share


दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड ने बल्ले से उगला आग, वापसी के बाद लगाया करियर का पहला शतक | Image: BCCI

Ruturaj Gaikwad: दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से उगला आग, वापसी के बाद लगाया करियर का पहला शतक। हालांकि, 105 रन बनाकर वो आउट हो गए। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रनों की पारी में 12 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में शानदार खेल का नजारा प्रस्तुत करते हुए करियर का पहला शतक लगाया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया। शुरुआत में जायसवाल और रोहित जल्दी आउट हो गए, लेकिन कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने शानदार खेल का नजारा प्रस्तुत किया है।

ऋतुराज गायकवाड़ का पहला शतक

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर का पहला शतक जमाकर शानदार वापसी की है। उन्होंने सिर्फ 77 गेंद में 100 रन की पारी खेली। इससे पहले रांची में खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ बहुत जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन रायपुर में शानदार 105 रनों की पारी खेली। 

पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे

भारतीय टीम में वापसी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने 105 रनों की पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया। शुरुआत में जायसवाल और रोहित जल्दी आउट हो गए। उसके बाद विराट और गायकवाड़ ने शानदार खेल दिखाया।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे में फिर आग उगल रहा विराट का बल्ला, किंग कोहली और गायकवाड़ की शानदार हाफ सेंचुरी के बाद मजबूत स्थिति में भारत

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 16:53 IST