अपडेटेड 20 January 2026 at 16:33 IST

BCCI Central Contract: विराट और रोहित को BCCI देगा बड़ा झटका? सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बुमराह-जडेजा समेत किन खिलाड़ियों की घट सकती है सैलरी

टीम इंड‍िया के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने BCCI को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी खत्म करने की सलाह दी है। अगर ऐसा हुआ, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा, कई खिलाड़ियों का डिमोशन हो सकता है।

Follow :  
×

Share


BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: रोहित-विराट का डिमोशन तय? इन खिलाड़ियों भी लग सकता है तगड़ा छटका | Image: Social media

टीम इंड‍िया के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी खत्म करने की सलाह दी है। अगर यह नियम लागू होता है, तो सिर्फ A, B और C कैटगेरी ही रहेंगी।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी खत्म होता है, तो फिर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को भी ग्रेड B में रखा जा सकता है। ऐसे में यह बोला जा रहा है कि दोनों के टी20 और टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद डिमोशन तय है। वहीं, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को भी नुकसान हो सकता है।

बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत बोर्ड A+, A, B, और C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को राशि भुगतान करता है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत A+ के लिए 7 करोड़ रुपये, A के लिए 5 करोड़ रुपये, B के लिए 3 करोड़ रुपये और C के लिए 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसमें मैच फीस शामिल नहीं है।

कौन-कौन से खिलाड़ी किस ग्रेड में

अगर बात करें कौन से खिलाड़ी किस किस ग्रेड में मौजूद हैं, तो अप्रैल 2025 में जारी 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित, विराट, रविंद्र जडेजा और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में रखा गया है, जबकि मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को ग्रेड A में रखा गया है।

ग्रेड B और C में मौजूद खिलाड़ी

T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर खुद को ग्रेड B में हैं। वहीं, ग्रेड C में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: अगर बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 से हुआ बाहर, तो इस टीम की हो सकती है Wild Card एंट्री
 

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 16:23 IST