अपडेटेड 27 March 2025 at 17:02 IST
टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी बचेगी या नहीं? इंग्लैंड सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, हो गया फैसला!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बतौर पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। यही वजह है कि आखिरी टेस्ट में उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।
IPL 2025 के बीच टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई ने ये फैसला कर लिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा। पिछले साल रोहित एंड कंपनी को अपने घर पर नेवजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया की यही दुर्दशा हुई। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ में हुए पहले टेस्ट में तो भारत को जीत मिली, लेकिन रोहित शर्मा के आते ही हार का सिलसिला जारी रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। यही वजह है कि सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आई कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है। अब इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है।
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ही होंगे कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा के टेस्ट फ्यूचर पर बीसीसीआई ने फैसला कर लिया है। मीटिंग में इस बात पर सहमति बन गई है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी।
रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, ये दौरा हिटमैन और विराट कोहली के टेस्ट करियर के लिए काफी अहम होगा। अगर इस सीरीज में भी दोनों के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट के चलते आईपीएल 2025 में नजर नहीं आए हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बुमराह की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बुमराह को पिच में तकलीफ हुई थी और वो अभी तक उस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ये हिंट दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आईपीएल 2025 के आखिरी सप्ताह में होगा।
बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया की ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस शृंखला में कुछ सीनियर खिलाड़ियों का भी चयन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले टेस्ट टीम का ऐलान किया जा सकता है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडलिंग्ले,लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
इसे भी पढ़ें: दुआ करना वर्ल्ड कप तक जिंदा रहूं, अगर मर गया... कैंसर से लड़ते हुए युवराज ने पिता से क्या कहा था? जान फट जाएगा कलेजा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 17:01 IST