अपडेटेड 11 October 2025 at 14:27 IST

ऐऐ... आने दे ना, रोहित शर्मा से मिलना चाहता था नन्हा फैन, सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो हुए आगबबूला, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Video: जब रोहित शर्मा ने देखा कि सेक्युरिटी गार्ड की वजह से नन्हा बच्चा उनके पास नहीं पा रहा है तो वो भड़क गए। हिटमैन ने चिल्लाते हुए कहा- ऐऐऐ... आने दे ना । उसके बाद वो नन्हा फैन रोहित से मिला और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हिटमैन का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Follow :  
×

Share


सिक्योरिटी गार्ड पर भड़के रोहित शर्मा | Image: Screengrab/X

Rohit Sharma Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। मुंबई के शिवाजी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हिटमैन का एक दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया है। रोहित को भले ही कप्तानी से हटा दिया गया है, लेकिन उनके प्रति फैंस का प्यार एक प्रतिशत भी कम नहीं हुआ है।

शुक्रवार को जब रोहित शर्मा शिवाजी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे, तब एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। हिटमैन का एक जबरा फैन उनसे मिलने को बेताब था। वो नन्हा फैन किसी भी तरह अपने आइडल से मिलना चाहता था। हालांकि, जैसे ही वो रोहित के करीब पहुंचा सेक्युरिटी गार्ड ने उसके मंसूबे पर पानी फेरने की कोशिश की।

सेक्युरिटी गार्ड पर भड़के रोहित शर्मा

जब रोहित शर्मा ने देखा कि सेक्युरिटी गार्ड की वजह से नन्हा बच्चा उनके पास नहीं पा रहा है तो वो भड़क गए। हिटमैन ने चिल्लाते हुए कहा- ऐऐऐ... आने दे ना । उसके बाद वो नन्हा फैन रोहित से मिला और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हिटमैन का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। क्रिकेट की तमाम ऊंचाइयों को छूने के बावजूद रोहित शर्मा जमीन से इतने जुड़े हुए हैं और इसपर फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं।

अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से पहले रोहित शर्मा अपने पुराने दोस्त और टीम इंडिया में बैटिंग सलाहकार की भूमिका निभा चुके पूर्व क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शिवाजी पार्क में पहुंचे फैंस को हिटमैन ने भरपूर मनोरंजन दिया और एक से बढ़कर एक शॉट लगाए। नेट्स पर उनकी मदद के लिए पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर मौजूद थे। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी उन्हें घर जाने से पहले लगभग दो घंटे तक अभ्यास करते हुए देख रही थीं।

19 अक्टूबर को रोहित का 500वां इंटरनेशनल मैच

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट खेलते दिखेंगे। 19 अक्टूबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला रोहित के लिए खास होगा क्योंकि ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का 500वां मैच होगा। हिटमैन के फैंस चाहेंगे कि  वो इस मुकाबले में रनों की बारिश कर खास दिन को और स्पेशल बना दें।

इसे भी पढ़ें: उधर माहिका के साथ जन्मदिन मना रहे थे हार्दिक पांड्या, इधर नताशा ने बेटे के साथ क्या किया? VIDEO वायरल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 October 2025 at 14:27 IST