अपडेटेड 22 December 2025 at 10:39 IST

'सबकुछ छिन गया था, ऐसा लगा जैसे...' वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल वाली हार पर रोहित शर्मा का छलका दर्द; संन्‍यास पर तोड़ी चुप्‍पी, किए कई खुलासे

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दर्द को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


'सबकुछ छिन गया था, ऐसा लगा जैसे...' वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल वाली हार पर रोहित शर्मा का छलका दर्द; संन्‍यास पर तोड़ी चुपी, किए कई खुलासे | Image: Screen Grab- X

Rohit Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दर्द को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। रोहित ने बताया कि इस हार के बाद उन्होंने संन्यास लेने तक का विचार कर लिया था, क्योंकि वह मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह खाली महसूस कर रहे थे।

गौरतलब है कि इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम शानदार तरीके से फाइनल में पहुंची थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने फाइनल से ठीक पहले के 10 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की थी। लेकिन खिताबी मुकाबले मं ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त ने लाखों लोगों के सपनों को चूर कर दिया था। रोहित ने टूर्नामेंट में 597 रन ठोकते हुए 54.27 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की थी।

‘मैं पूरी तरह टूट गया था’

हाल ही में एक इवेंट में बोलते हुए रोहित ने भारत की हार के बाद के इमोशनल हालात के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए मुश्किल समय था क्योंकि 2022 में कप्तान बनने के बाद से उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपना सब कुछ लगा दिया था। उन्होंने कहा, ''मेरा एकमात्र लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना था... इसलिए जब ऐसा नहीं हुआ, तो मैं पूरी तरह टूट गया था।'' मेरे शरीर में कोई ऊर्जा नहीं बची थी। खुद को संभालने और दोबारा खड़ा होने में मुझे कुछ महीने लग गए।'

रोहित शर्मा ने माना कि भले ही उन्हें 2024 के T20 वर्ल्ड कप के लिए जल्दी खुद को तैयार करना था, लेकिन हार का दर्द इतना गहरा था कि उन्हें लगा अब देने के लिए कुछ भी नहीं बचा।

‘रिटायरमेंट लेने का सोच चुका था’

रोहित ने बताया कि वर्ल्ड कप में हार की निराशा इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बारे में भी सोचा था। उन्होंने कहा, "एक समय पर मुझे सच में लगा कि मैं अब यह खेल नहीं खेलना चाहता क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था और मुझे लगा कि मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है।" हालांकि, बाद में उन्होंने खुद के बारे में सोचकर और पक्के इरादे से खेल में वापसी की।

‘जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती...’

भारतीय सलामी बल्‍लेबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप किसी चीज में इतना निवेश करते हैं और मनचाहा रिजल्‍ट नहीं मिलता, तो यह एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है। मेरे साथ भी ठीक यही हुआ। लेकिन मुझे यह भी पता था कि जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती। यह मेरे लिए निराशा से निपटने, खुद को तैयार करने और नई शुरुआत करने का एक बड़ा सबक था। मुझे पता था कि टी20 विश्‍व कप है, मैंने उस पर फोकस किया। यह बात अब कहना आसान है, लेकिन उस समय यह बेहद मुश्किल था।"

इसे भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के बीच खराब होते रिश्‍ते की पीछे किसका हाथ? पूर्व PM शेख हसीना ने नाम भी बताया और वजह भी; जमकर बोला हमला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 08:49 IST