अपडेटेड 10 March 2025 at 07:12 IST

मैं कहीं नहीं जा रहा... रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाह पर लगाया विराम, कोहली-राहुल नहीं, इस बल्लेबाज को बताया असली हीरो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे संन्यास की खबरे सामने आ रही थीं जिसपर रोहित शर्मा ने विराम लगा दिया।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma Speaks about ODI Retirement tells Shreyas Rohit Sharma Speaks about ODI Retirement tells Shreyas Iyer is the hero of the match Iyer is the hero of the match | Image: Instagram

IND vs NZ Final, Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, भारत के नाम रहा। जडेजा ने चौका लगाकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की झोली में एक और आईसीसी ट्रॉफी आ गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे संन्यास की खबरे सामने आ रही थीं पर जीत के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा बोला जिससे सारी संन्यास की अफवाहों पर विराम लग गया। इसी के साथ उन्होंने ये बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में किस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की जीत के लिए शानदार पारी खेली?

फाइनल में रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर निकले रन

ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन और कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे थे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा के बल्ले से कुछ खास रन नहीं बरसे थे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने शानदार ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली थी।

संन्यास पर क्या बोले रोहित?

फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।’’ भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’’

रोहित ने किसे बताया जीत का हीरो?

मैच के हीरो के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली या केएल राहुल का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने कहा कि, "श्रेयस अय्यर एक साइलेंट हीरो हैं, वे मीडिल ऑर्डर में बेहद अहम बल्लेबाज है। आज जब मैं आउट हुआ तो अय्यर ने अक्षर के साथ मिलकर बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी की।" श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अर्द्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

बात करें मैच की फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सूखे को खत्म करते हुए तीसरी बार वाइट ब्लेजर जीता। रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अच्छी पारियों के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 

ये भी पढ़ें- चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां के छूए पैर, हुए इमोशनल... दिल जीत लेगा VIDEO



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 07:11 IST