अपडेटेड 28 December 2023 at 21:36 IST
वर्ल्ड कप के बाद SA में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा, मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?
SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Rohit Sharma ने ये बयान दिया था कि वो इस टूर पर वो काम करना चाहते हैं जो किसी भारतीय कप्तान ने नहीं किया है।
South Africa Beat India in Centurion Test: साल 2023 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी। सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा अभी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार से उभरे भी नहीं थे कि उनका एक और सपना टूट गया। भारतीय टीम अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और ये सिलसिला जारी रहेगा। सेंचुरियन टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा के चेहरे पर उदासी साफ तौर से जाहिर हो रही थी।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- सेंचुरियन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार
- साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा
- मैच हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
सपना टूटा तो क्या बोले रोहित शर्मा?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ये बयान दिया था कि वो इस टूर पर वो काम करना चाहते हैं जो किसी भारतीय कप्तान ने नहीं किया है। उनका मतलब था कि वो भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन हिटमैन का ये सपना अधूरा रह गया। साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसका मतलब है कि भारत अगला मुकाबला जीत भी जाता है तो वो सीरीज पर कब्जा नहीं जमा पाएगा।
शर्मनाक हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा, ''हम जीतने के लिए पर्याप्त अच्छे नहीं थे। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केएल ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें वह स्कोर दिलाया लेकिन फिर हम गेंद से परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया।' लोग पहले भी यहां आ चुके हैं, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है और हर किसी की अपनी योजना है। हमारे बल्लेबाजों को चुनौती मिली और हम अच्छी तरह से अनुकूलन नहीं कर सके।''
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यह बाउंड्री स्कोरिंग मैदान है, हमने उन्हें कई स्कोर बनाते देखा है लेकिन हमें विपक्षी टीम और उनकी ताकत को भी समझने की जरूरत है। हमने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसलिए हम यहां खड़े हैं।' 3 दिनों के भीतर खेल खत्म करने के लिए बहुत अधिक सकारात्मकता नहीं है, लेकिन केएल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है। हमारे गेंदबाज, इनमें से बहुत से लोग पहले यहां नहीं आए हैं इसलिए मैं ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहता। हमारे लिए फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, हम खिलाड़ी के रूप में ऐसे समय से गुजरते हैं और हमें अब अगले टेस्ट के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
कब है भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट?
सेंचुरियन टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज तो नहीं जीत सकती लेकिन उनके पास वापसी करने का पूरा मौका होगा। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 December 2023 at 21:36 IST