अपडेटेड 15 March 2025 at 13:06 IST

IND vs ENG: रोहित या फिर बुमराह? इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का कैप्‍टन; सामने आया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की हार के बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कप्तानी के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma Captaincy | Image: AP

India vs England Test Series: भारत और  इंग्लैंड के बीच जून से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरु हो गए थे।

अब रेड बॉल क्रिकेट में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान इस बात को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है।  अब देखना ये ही कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हैं या किसी और खिलाड़ी के कंधे पर ये जिम्मेदारी आती है।

क्या रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा को एक और बड़े दौरे पर टीम की कप्तानी करने के लिए BCCI और उसके टीम सिलेक्शन कमेटी का समर्थन मिल गया है। यानी हिटमैन के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बने रहने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद रोहित के टेस्ट करियर लंबा हो सकता है।

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर संकट के बादल

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद से उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट के बाद से अलग कर लिया था। टीम सिलेक्टर्स उनके भविष्य को लेकर फैसला ले सकते थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने उनकी कप्तानी को बचा लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, 'रोहित की कप्तानी में दम है और उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। हर कोई इस बात से सहमत हैं कि इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम रोहित के नेतृत्व में खेलना चाहती है। रोहित शर्मा ने भी लाल गेंद से क्रिकेट खेलते रहने की इच्छा जताई है।'

ये भी पढ़ें- धमकी वाले कॉल, बाइक से घर तक पीछा..., चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से इस स्टार खिलाड़ी का दिल दहलाने वाला खुलासा


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 13:06 IST