अपडेटेड 4 March 2025 at 15:11 IST
IND vs AUS: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा, ODI क्रिकेट इतिहास में किसी ने नहीं किया ऐसा
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया भले ही जीत के रथ पर सवार है, लेकिन इस बीच बुरी खबर ये है कि भारत वनडे में लगातार 14 टॉस हार चुका है।
India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में सिक्के ने एक बार फिर रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया और वो टॉस हार गए। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने बिना कुछ सोचे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली खेल रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज जॉनसन की जगह स्पिनर तनवीर संघा को मौका मिला है।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की गिनती एक महान खिलाड़ी के तौर पर होती है। कोई भी प्लेयर जब उनके रिकॉर्ड को तोड़ता है तो ये गर्व की बात होती है। लेकिन, रोहित शर्मा लारा के जिस रिकॉर्ड के पीछे भाग रहे हैं, उससे भारतीय फैंस बिल्कुल खुश नहीं हैं।
लगातार 11 टॉस हार चुके हैं रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया भले ही जीत के रथ पर सवार है, लेकिन इस बीच बुरी खबर ये है कि भारत वनडे में लगातार 14 टॉस हार चुका है। ये सिलसिला 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से चल रहा है। रोहित शर्मा की बात करें तो वो लगातार 11 टॉस हार चुके हैं और तीन मैचों में केएल राहुल टीम के कप्तान थे लेकिन वो भी किस्मत नहीं बदल सके।
लारा के नाम है सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड
बता दें कि ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज अक्टूबर, 1998 से लेकर मई, 1999 तक एकदिवसीय क्रिकेट में एक भी टॉस नहीं जीती थी। नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने लगातार 11 टॉस हारा था। इस लिस्ट में अब रोहित शर्मा की भी एंट्री हो चुकी है जो लगातार 11 टॉस हार चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने डेब्यू कर रहे कूपर कोनोली को शून्य पर आउट किया।
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Live Score: शमी ने फंसाई पहली मछली, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, कोनोली शून्य पर आउट
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 15:11 IST