अपडेटेड 13 October 2025 at 08:46 IST
श्रेयस अय्यर ने ट्रॉफी को जमीन पर रखा, रोहित शर्मा से रहा नहीं गया; पत्नी के सामने जो किया देख बढ़ जाएगी इज्जत
Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा मैदान पर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से नहीं, बल्कि ग्राउंड के बाहर अपने व्यवहार और जमीन से जुड़े होने के कारण फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में वक अवॉर्ड शो के दौरान दिया।
Rohit Sharma Video: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा से भले ही वनडे की कप्तानी छीन गई है, लेकिन फैंस के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान एक प्रतिशत भी कम नहीं हुआ है। इसके पीछे की बड़ी वजह भी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी। रोहित शर्मा मैदान पर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से नहीं, बल्कि ग्राउंड के बाहर अपने व्यवहार और जमीन से जुड़े होने के कारण फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में वक अवॉर्ड शो के दौरान दिया।
सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रोहित शर्मा के लिए आपके दिल में इज्जत और बढ़ जाएगी। कुछ दिनों पहले मुंबई में 27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड में दुनिया भर के क्रिकेटर्स को सम्मानित किया गया। इस खास शो में रोहित शर्मा मुख्य आकर्षण रहे। हिटमैन को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए के लिए खास अवॉर्ड मिला।
रोहित शर्मा ने जीता दिल
इस अवॉर्ड शो में रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप भी ये बोलने पर मजबूर हो जाएंगे कि 'एक ही दिल है रोहित, कितनी बार जीतोगे।' ये घटना 27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान घटी। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी सम्मानित किया गया। वो स्टेज से ट्रॉफी लेकर आए लेकिन अनजाने में उनसे गलती हो गई। अय्यर ने ट्रॉफी को नीचे जमीन पर रख दिया। उनके ठीक पीछे बैठे रोहित शर्मा से ये देखा नहीं गया। हिटमैन ने पहले अपनी पत्नी को देखा फिर बिना अय्यर से कुछ कहे ट्रॉफी को नीचे से उठाकर अपने बगल में टेबल पर रख दिया। पूर्व भारतीय कप्तान का ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी का भी रखा था ख्याल
ऐसा पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा ने ट्रॉफी का ख्याल रखा है। 2024 में जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, तब हिटमैन होटल में ट्रॉफी को साफ करते दिखे थे। वो बच्चे की तरह वर्ल्ड कप को कपड़े से पोंछ रहे थे। यही वो अंदाज है जो रोहित को बाकियों से अलग करता है और यही वजह है कि वो 38 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनसे कप्तानी छीनी गई तो लाखों फैंस इमोशनल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से फंसा पेंच, सेमीफाइनल में अब कैसे पहुंचेगा भारत? समझें समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 08:46 IST