अपडेटेड 18 April 2025 at 13:57 IST

कोई गार्डन में नहीं घूमेगा... ऐसा क्या कर रहे थे भारतीय खिलाड़ी, जो रोहित शर्मा को देनी पड़ी गाली? हिटमैन ने किया खुलासा

Rohit Sharma News: रोहित शर्मा ने क्यों कहा था- कोई गार्डन में नहीं घूमेगा..., एक साल बाद खुद कर दिया बड़ा खुलासा।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा ने क्यों कहा था- कोई गार्डन में नहीं घूमेगा...? | Image: X

Rohit Sharma : 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा नहीं तो...' टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर हों या प्रेस कॉन्फ्रेंस में, वो कुछ ना कुछ ऐसा जरूर करते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। कौन भूल सकता है 2024 का वो टेस्ट मैच, जब हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' वाला डायलॉग बोला था। देखते ही देखते ये वायरल हो गया और आज भी इंस्टाग्राम पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा ने इस डायलॉग के पीछे की बड़ी वजह बताई है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने उस मजेदार घटना को याद करते हुए कहा कि यह मैच का महत्वपूर्ण क्षण था और वह चाहते थे कि उनके खिलाड़ी मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हिटमैन ने एक साल बाद आखिरकार ये खुलासा कर ही दिया कि उन्होंने मैच के बीच अपने ही खिलाड़ियों से ऐसा क्यों कहा था।

'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' डायलॉग की कहानी

रोहित शर्मा ने जियो हॉटस्टार के साथ बातचीत में कहा, ''वो वाइजैग में था। मैंने देखा कि ओवर खत्म हो गया था और खिलाड़ी आराम से टहल रहे थे जैसे कि वे किसी बगीचे में हों। कोई भी दौड़ नहीं रहा था, मैदान में कोई जल्दबाजी नहीं थी। मैं स्लिप में फील्डिंग कर रहा था, हमारे पास दोनों छोर से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। मैच बहुत रोमांचक मोड़ पर था। ये मुकाबला हमारे लिए जीतना बहुत महत्वपूर्ण था और हमें एक विकेट की तलाश थी। मैंने सुबह खिलाड़ियों से कहा था कि हमें कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है लेकिन वे मैदान में मजे कर रहे थे।''

रोहित शर्मा ने आगे बताया कि इसलिए मैंने दो-तीन ओवर तक इसे देखा और फिर कहा कि चीजें इस तरह नहीं चल सकतीं, आप इस तरह से क्रिकेट नहीं खेल सकते। हर कोई बस बहाव के साथ चल रहा था जिससे मुझे गुस्सा आया और फिर मैंने सभी को ऐसा न करने के लिए कहा। एक साझेदारी चल रही थी, मैं एक विकेट लेने के लिए बेताब था। ऐसे क्षणों में सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता होती है। उस समय, मैंने देखा कि हर कोई अपने आप में व्यस्त था जो मुझे पसंद नहीं आया।

भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया था

बता दें कि रोहित शर्मा जिस मैच का जिक्र कर रहे हैं उस मुकाबले में भारत को 106 रनों से जीत मिली थी। ये इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शुभमन गिल ने शतक जड़ा और भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 292 रनों पर सिमट गई थी। 

इसे भी पढ़ें: बीच मैदान अभिषेक शर्मा के साथ हुआ कांड! सूर्या ने पॉकेट में डाल दिया हाथ, वजह जान हो जाएंगे हैरान, VIDEO वायरल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 13:50 IST