अपडेटेड 8 December 2024 at 13:00 IST

सिराज और हेड की लड़ाई में रोहित शर्मा की एंट्री, उनके इस बयान से गरमाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

Rohit Sharma Press Conference IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई लड़ाई में कूदे रोहित शर्मा। मैच के बाद दिया बड़ा बयान।

Follow :  
×

Share


Rohit sharma on siraj travis head incident | Image: x

Rohit Sharma Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया। पिंक बॉल टेस्ट में कंगारुओं ने जबरदस्त पलटवार किया और टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज में जीत का खाता खोला। ये टेस्ट सिर्फ खेल नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक की वजह से भी याद किया जाएगा। मैच के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 140 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस इनिंग से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। हेड ने सिराज को छक्का जड़ा, लेकिन भारतीय गेंदबाज ने भी जबरदस्त कमबैक करते हुए उन्हें अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। विकेट मिलने के बाद वो जश्न मना ही रहे थे कि हेड ने उनसे कुछ कहा और बदले में सिराज ने भी उन्हें आंख दिखाते हुए ड्रेसिंग रूम जाने को कहा।

सिराज-हेड की लड़ाई पर क्या बोले रोहित?

एडिलेड टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से इस पूरे मामले पर रिएक्शन देने को कहा गया। हिटमैन ने भी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट होता है तो ऐसी घटना होते रहती है और आगे भी होते रहेगी। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि सिराज उन खिलाड़ियों में हैं जिन्हें मैदान पर जोश दिखाना पसंद है और वो ऐसा करना जारी रखेंगे।

रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि क्या बात हुई लेकिन जब दो प्रतिस्पर्धी टीमें एक-दूसरे से खेल रही होती हैं - तो ऐसी चीजें होती हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, यह खेल का हिस्सा है।''

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में हुए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रनों से जीता था। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर बॉर्डर गावस्कर सीरीज को और रोमांचक बना दिया है।  

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगा बड़ा 'दाग', एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के ये 5 खिलाड़ी गुनहगार


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2024 at 13:00 IST