अपडेटेड 17 March 2023 at 14:28 IST
Rohit Sharma Dance:साले की शादी में पत्नी रितिका संग रोहित ने स्टेज पर मचाया गदर
Rohit Sharma Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें रोहित शर्मा एक शादी समारोह में अपनी डांस से स्टेज पर आग लगाते दिख रहे हैं।
Rohit Sharma Dance Video with Ritika Sajdeh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जारी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें रोहित शर्मा एक शादी समारोह में अपनी डांस से स्टेज पर आग लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल, रोहित शर्मा ने ODI शृंखला से पहले पारिवारिक कारणों से एक मैच के लिए छुट्टी ली थी। हिटमैन इस समय अपने साले कुणाल सजदेह की शादी में बीजी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
साले की शादी में रोहित शर्मा का जबरदस्त डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि काला कुर्ता में रोहित शर्मा स्टेज पर आग लगा रहे हैं। गले में लाल चुन्नी पहनकर हिटमैन पत्नी रितिका के साथ डांस कर रहे हैं। उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहला वनडे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत प्लेइंग XI: शुभमन गिल, इशान किशन (w), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मार्नस लबुशेन, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 March 2023 at 14:28 IST