अपडेटेड 30 April 2024 at 18:35 IST

रोहित शर्मा ने आखिर मान ही ली गौतम गंभीर की बात, केएल राहुल को बाहर कर इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड घोषित होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स को सलाह दी थी कि टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाना चाहिए।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma and Gautam Gambhir | Image: AP/ PTI

T20 World Cup 2024: जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। उपकप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वॉड घोषित होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स को सलाह दी थी कि टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वे आईपीएल 2024 में बेहद शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। टीम सिलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में केएल राहुल पर नही बल्कि संजू सैमसन पर दांव लगाया है।

रोहित शर्मा ने मानी गौतम गंभीर की सलाह

गौतम गंभीर ने आईपीएल के दौरान कहा था कि संजू सैमसन इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अगर इस समय उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह नही दी जाएगी तो इससे टीम इंडिया का भारी नुकसान होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर की इस सलाह को गंभीरता से लेते हुए केएल राहुल को बाहर करते हुए संजू सैमसन पर इस बड़े टूर्नामेंट पर दांव लगाया है।

केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर

केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में ना तो स्क्वॉड में शामिल किया गया है ना ही रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में यानी केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर नही आएंगे। हालांकि केएल राहुल मौजूदा आईपीएल यानी आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में खेलते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

KL Rahul: AP

संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड

बात करें संजू सैमसन की तो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छे नही रहे हैं। सैमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.70 की औसत और 133.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है।बतौर विकेटकीपर उन्होंने 11 मैचों में कुल 10 शिकार किए हैं, जिसमें 2 स्टंपिंग भी शामिल हैं।

Sanju Samson: AP

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup टीम में रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह तो फैंस का फूटा गुस्सा, इरफान ने बोल दी बड़ी बात - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 18:35 IST