अपडेटेड 28 January 2025 at 16:08 IST

रोहित शर्मा और गावस्कर में आर-पार की लड़ाई! पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा क्या किया भड़के कप्तान, BCCI से कर दी शिकायत

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की इस हरकत से परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत कर दी।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma complain about Sunil Gavaskar in BCCI because of his criticism in BGT | Image: PTI

Rohit Sharma Complain About Sunil Gavaskar: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से भारत को 10 साल बाद इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। बीजीटी में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आलोचनाओं को शिकार होना पड़ा था।

इन आलोचनाओं में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर गहरा असर डाला। बीजीटी में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर की आलोचना कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई। रोहित शर्मा ने कथित तौर पर गावस्कर के खिलाफ BCCI शिकायत दर्ज कराई।

रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई सुनील गावस्कर की आलोचना

क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील गावस्कर की आलोचना टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई। ये महसूस करते हुए कि आलोचना अनुचित थी, हिटमैन ने कथित तौर पर गावस्कर के खिलाफ बीसीसीआई में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शर्मा ने ये भी बताया कि बाहरी परिस्थितियों ने उनके प्रदर्शन को काफी प्रभावित किया।

रोहित शर्मा ने कही थी ये बात

आपको याद दिला दें कि सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा था जिसके बाद उन्होंने खुद ये खुलासा किया था कि वे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने खुद को टीम से बाहर रखने का फैसला किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा था कि मैदान के बाहर कोई कागज-कलम लेकर बैठा इंसान ये तय नहीं करेगा कि मैं कप्तानी करूंगा या नहीं। मै दो बच्चों का बाप हूं मेरे में इतना सेंस हैं।

रोहित शर्मा ने की BCCI से शिकायत

मामले से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, "रोहित को लगा कि सुनील गावस्कर के लिए इस तरह से उनकी आलोचना करना जरुरी नहीं था। इसीलिए उन्होंने गावस्कर के खिलाफ BCCI में शिकायत दर्ज की। इन सारी चीजों ने कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर गहरा असर डाला कि उन्हें बीसीसीआई से इस बारे में शिकायत करनी पड़ी।'' बता दें कि गावस्कर ने सीरीज के दौरान एक मैच में ऋषभ पंत को खराब शॉट खेलने के बाद लाइव मैच में 'बेवकूफ' कहा था।

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

हालांकि रोहित शर्मा का पिछले साल सितंबर से टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म चल रहा है। पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने घर में 0-3 से गंवाई। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम को सीरीज में हार के साथ डब्लूटीसी फाइनल से भी हाथ धोना पड़ा। डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट

अब टीम इंडिया के सामने अपनी इमेज ठीक करने का मौका है। टीम के सामने आगामी महीने में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट हैं। अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को भी जीतने में नाकामयाब रहती है तो बीसीसीआई कुछ सख्त एक्शन ले सकता है। 

ये भी पढ़ें- घरेलू क्रिकेट को लेकर पंड्या की प्रतिबद्धता कप्तानी की संभावना के लिये अहम : मांजरेकर


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 16:08 IST