अपडेटेड 4 January 2024 at 20:36 IST
'भारत में मुंह बंद रखना नहीं तो...' SA को केपटाउन में हराने के बाद रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया?
IND vs SA: केपटाउन में खेला गया टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह बीते इस मैच में पहले दिन 23 विकेट गिरे।
Rohit Sharma Comment On Capetown Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया टेस्ट महज शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। जी हां, आपको लग रहा होगा कि ये मजाक है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ था जब कोई मुकाबला 650 गेंद तक भी ना चला हो। भारत-साउथ अफ्रीका मैच सिर्फ 107 ओवर में खत्म हुआ। मुकाबले के बाद केपटाउन पिच पर सवाल उठाए जा रहे हैं और अब इसपर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी बड़ा बयान आया है।
केपटाउन में खेला गया भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह बीते इस मैच में पहले दिन 23 विकेट गिरे और दूसरे दिन 10 विकेट और अभी तो आधा दिन बाकी ही था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने पिच को लेकर बड़ी बात बोल दी है।
केपटाउन की पिच पर क्या बोले रोहित शर्मा?
केपटाउन में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखता है और भारतीय पिचों के बारे में शिकायत नहीं करता, तब तक मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। आप यहां खुद को चुनौती देने आते हैं और जब लोग भारत आते हैं तो यह भी चुनौतीपूर्ण होता है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि भारत में पिचें स्पिन करेंगी लेकिन लोगों को यह पसंद नहीं है क्योंकि यह पहली गेंद से टर्न लेती है लेकिन अगर यह पहली गेंद से सीम करती है तो क्या यह ठीक है? यह उचित नहीं है।
रोहित शर्मा ने क्यों दिया ये बयान?
बता दें कि रोहित शर्मा के इस बयान के पीछे बड़ी वजह ये है कि जब भी कोई एशिया से बाहर की टीम भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आती है तो वो पिच को लेकर काफी शोर मचाती है। सोशल मीडिया पर भी वो पिच को बेकार बताते हैं क्योंकि उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिनर के आगे घुटने टेक देते हैं। वहीं भारतीय टीम पिछले 4-5 सालों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में मुश्किल पिच पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कभी किसी कप्तान ने इसको लेकर शिकायत नहीं की।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 20:36 IST